Anupama 24 July Spoiler Alert: समर को मोहरा बनाकर मालती देवी चलेगी नई चाल, अनुपमा की ज़िंदगी में आएगा तूफान!!!
Anupama 24 July Spoiler Alert: आज रात अनुपमा की ज़िंदगी में बहुत बड़ा मोड़ आने वाला । मालती देवी एक नई चाल चलने वाली है जिसे जानकर हर कोई हैरान हो जाएगा, गुरु मां समर-डिम्पी को मोहरा बनाकर अनुपमा के ख़िलाफ जाएगी। पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये खास रिपोर्ट
Anupama 24 July Spoiler
Anupama 24 July Spoiler Alert: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टार शो अनुपमा टीआरपी की लिस्ट में छप्पर फाड़ कमाई कर रहा है। शो का लेटेस्ट ट्रैक फैंस के बीच छाया हुआ है लेटेस्ट प्रोमो की बात करे तो अनुपमा को बुरा सपना आता है कि समर इस दुनिया में नहीं रहा इसके बाद अनुपमा पागल हो जाती है। वहीं आज रात शो में धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है जब मालती देवी समर और डिम्पी को गुरुकुल बुलाएगी, पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये खास रिपोर्ट
शाह हाउस पहुँची अनुपमा अनुपमा शो की शुरुआत में दिखाया जाता है कि अनुपमा, अनुज, पाखी और छोटी सभी शाह हाउस जाते हैं। अनुपमा को सुबह-सुबह घर देखकर हर कोई उससे आने की वजह पूछता है, अनुपमा कहती है कि दुःख की इस घड़ी में मैं घरवालों के साथ खुशियों के कुछ पल बिताने आई हूँ। इसके बाद अनुपमा समर की नजर उतारती है और उसे समझाती है कि सब जल्दी ही ठीक हो जाएगा। तभी डिम्पी को मालती देवी का फोन आता है और वह समर को साइड में ले जाती है।
मालती देवी का नया प्लान रूपाली गांगुली शो में हंगामा यही पर ख़त्म नहीं होता है आगे दिखाया जाएगा कि मालती देवी नई चल चलने वाली है। वह समर को हर जगह से नौकरी देने के लिए मना कर देती है और डिम्पी-समर के पास एक प्रस्ताव भेजती है।जिसके बाद डिम्पी सभी घर वालों को कहती है कि हमें एक नया प्रोजेक्ट मिला है । आगे कहानी में दिलचस्प मोड़ आने वाला है समर-डिम्पी मालती देवी के ऑफ़िस जाते हैं। वहां पर दोनों की खूब बहस होती है इसके बाद डिम्पी समर को मालती देवी के प्रस्ताव के लिए मना लेती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN एंटरटेनमेंट डेस्क author
मनोरंजन जगत में हर दिन होने वाली हलचल के लिए टाइम्स नाउ नवभारत एंटरटेनमेंट के साथ जुड़िए। यहां आपको ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited