Anupama 24 July Spoiler Alert: समर को मोहरा बनाकर मालती देवी चलेगी नई चाल, अनुपमा की ज़िंदगी में आएगा तूफान!!!

Anupama 24 July Spoiler Alert: आज रात अनुपमा की ज़िंदगी में बहुत बड़ा मोड़ आने वाला । मालती देवी एक नई चाल चलने वाली है जिसे जानकर हर कोई हैरान हो जाएगा, गुरु मां समर-डिम्पी को मोहरा बनाकर अनुपमा के ख़िलाफ जाएगी। पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये खास रिपोर्ट

Anupama 24 July Spoiler

Anupama 24 July Spoiler Alert: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टार शो अनुपमा टीआरपी की लिस्ट में छप्पर फाड़ कमाई कर रहा है। शो का लेटेस्ट ट्रैक फैंस के बीच छाया हुआ है लेटेस्ट प्रोमो की बात करे तो अनुपमा को बुरा सपना आता है कि समर इस दुनिया में नहीं रहा इसके बाद अनुपमा पागल हो जाती है। वहीं आज रात शो में धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है जब मालती देवी समर और डिम्पी को गुरुकुल बुलाएगी, पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये खास रिपोर्ट

संबंधित खबरें

शाह हाउस पहुँची अनुपमा अनुपमा शो की शुरुआत में दिखाया जाता है कि अनुपमा, अनुज, पाखी और छोटी सभी शाह हाउस जाते हैं। अनुपमा को सुबह-सुबह घर देखकर हर कोई उससे आने की वजह पूछता है, अनुपमा कहती है कि दुःख की इस घड़ी में मैं घरवालों के साथ खुशियों के कुछ पल बिताने आई हूँ। इसके बाद अनुपमा समर की नजर उतारती है और उसे समझाती है कि सब जल्दी ही ठीक हो जाएगा। तभी डिम्पी को मालती देवी का फोन आता है और वह समर को साइड में ले जाती है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed