Anupama 26 July Spoiler: पैसों में अंधा होगा समर, अनुपमा को धोका देकर बनेगा गुरु मां का चमचा
Anupama 26 July Spoiler: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल में आज देखने को मिलेगा की समर का फैसला सुन सभी उस पर भड़केंगे। इसी दौरान डिंपी तोषु के नाकारा होने का मजाक भी बनाएगी। वहीं दूसरी तरफ नकुल गुरु मां को आइना दिखाएगा। इस रिपोर्ट में पढ़िए सीरियल में आज क्या होने वाला है।
Anupama 26 July Spoiler: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल में आज देखने को मिलेगा की समर का फैसला सुन सभी उस पर भड़केंगे। इसी दौरान डिंपी तोषु के नाकारा होने का मजाक भी बनाएगी। वहीं दूसरी तरफ नकुल गुरु मां को आइना दिखाएगा। इस रिपोर्ट में पढ़िए सीरियल में आज क्या होने वाला है।
Anupama 26 July Spoiler: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल के करंट ट्रैक को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। अनुपमा के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि अनुज सभी घरवालों के सामने एलान कर देता है की पाखी कपाड़िया एम्पायर यानी ऑफिस ज्वाइन करेगी। इस बात को सुन मानो अधिक के पैरों तले जमीन खिसक जाती है। वहीं दूसरी तरफ समर सभी घरवालों को बताता है की उसने मालती देवी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है।
तोषु का मजाक बनाएगी डिंपी
सीरियल अनुपमा (Anupama) में शुरुआत में दिखाया जाएगा की समर सभी को बताता है की उसने मालती देवी का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। जिसे सुन सभी घरवाले हक्के बक्के रह जाते हैं। सभी घरवाले समर से कहता है की तू घर का सबसे समझदार लड़का था, तूने ये गलती कैसी कर दी। गलतियां तो सिर्फ तोषु और पाखी करते थे तूने ये गलती कैसे कर दी। इसी दौरान डिंपी तोषु के बेरोजगारी का मजाक बनाती है जिसे सुन किंजल आग बबूला हो कर उसे फटकार लगाने लगती है।
वनराज पर भड़केगा समर
रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल में आगे दिखाया जाता है कि इस बात को सुन वनराज समर पर चिलाते हुए कहेगी की तू तो अनुपमा का अच्छा बच्चा था। लेकिन समर सुनने के बजाए कहेगा की अच्छा बच्चा सुन-सुन कर थक गया हूं। मुझे मम्मी की तरह अच्छा बनने की कीमत नहीं चुकानी है। ऐसे में समर मालती देवी के नुक्सान की बात बातों-बातों में कह देता है, जिसे सुन अनुज कहता है की बताओ कितना नुकसान हुआ है मैं अभी भर दूंगा।
गुरु मां को समझाएगा नकुल
सीरियल में आगे दिखाया जाएगा की गुरु मां नकुल को जानकारी देती है की उसने डिंपी और समर को डांसर के तौर पर कॉन्ट्रैक्ट साइन कराया है। नकुल ये बात सुन कहता है की हमारा इतना भी बड़ा नुकसान नहीं हुआ है की हम अनुपमा से बदले लें। आगे जा कर अनुपमा जरूर आपको माफ कर देंगी लेकिन आप खुद को माफ नहीं कर पाएंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: कुछ घंटों में होगा 'बिग बॉस 18' का आगाज, रंग जमाने आएंगे अक्षय कुमार और आमिर खान
विवेक ओबेरॉय को सताई सैफ अली खान की चिंता, जिगरी दोस्त को बताया बहादुर, डॉक्टर्स की टीम को सराहा
Dhoom Dhaam Poster: अखबार में निकला यामी गौतम की शादी का विज्ञापन, 'धूम धाम' से दूल्हा ढूंढ रही है एक्ट्रेस
Bigg Boss 18 Grand Finale Voting Online: पसंदीदा शख्स को जिताने के लिए कस लें कमर, भर-भरकर वोट देकर दिलाएं ट्रॉफी
हॉस्पिटल बेड से सामने आई सैफ अली खान की तस्वीरें, करीना कपूर कर रही है पति की सेवा!! जानें असलियत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited