Anupama 26 July Spoiler: पैसों में अंधा होगा समर, अनुपमा को धोका देकर बनेगा गुरु मां का चमचा

Anupama 26 July Spoiler: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल में आज देखने को मिलेगा की समर का फैसला सुन सभी उस पर भड़केंगे। इसी दौरान डिंपी तोषु के नाकारा होने का मजाक भी बनाएगी। वहीं दूसरी तरफ नकुल गुरु मां को आइना दिखाएगा। इस रिपोर्ट में पढ़िए सीरियल में आज क्या होने वाला है।

Anupama 26 July Spoiler: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल में आज देखने को मिलेगा की समर का फैसला सुन सभी उस पर भड़केंगे। इसी दौरान डिंपी तोषु के नाकारा होने का मजाक भी बनाएगी। वहीं दूसरी तरफ नकुल गुरु मां को आइना दिखाएगा। इस रिपोर्ट में पढ़िए सीरियल में आज क्या होने वाला है।

Anupama 26 July Spoiler: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल के करंट ट्रैक को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। अनुपमा के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि अनुज सभी घरवालों के सामने एलान कर देता है की पाखी कपाड़िया एम्पायर यानी ऑफिस ज्वाइन करेगी। इस बात को सुन मानो अधिक के पैरों तले जमीन खिसक जाती है। वहीं दूसरी तरफ समर सभी घरवालों को बताता है की उसने मालती देवी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है।

संबंधित खबरें

तोषु का मजाक बनाएगी डिंपी

सीरियल अनुपमा (Anupama) में शुरुआत में दिखाया जाएगा की समर सभी को बताता है की उसने मालती देवी का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। जिसे सुन सभी घरवाले हक्के बक्के रह जाते हैं। सभी घरवाले समर से कहता है की तू घर का सबसे समझदार लड़का था, तूने ये गलती कैसी कर दी। गलतियां तो सिर्फ तोषु और पाखी करते थे तूने ये गलती कैसे कर दी। इसी दौरान डिंपी तोषु के बेरोजगारी का मजाक बनाती है जिसे सुन किंजल आग बबूला हो कर उसे फटकार लगाने लगती है।

संबंधित खबरें

वनराज पर भड़केगा समर

रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल में आगे दिखाया जाता है कि इस बात को सुन वनराज समर पर चिलाते हुए कहेगी की तू तो अनुपमा का अच्छा बच्चा था। लेकिन समर सुनने के बजाए कहेगा की अच्छा बच्चा सुन-सुन कर थक गया हूं। मुझे मम्मी की तरह अच्छा बनने की कीमत नहीं चुकानी है। ऐसे में समर मालती देवी के नुक्सान की बात बातों-बातों में कह देता है, जिसे सुन अनुज कहता है की बताओ कितना नुकसान हुआ है मैं अभी भर दूंगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed