Anupama Spoiler: माया करेगी छोटी को अनुज-अनुपमा से दूर, बरखा ने रची पाखी के खिलाफ साजिश
Anupama 26th June 2023, Full Episode: टीवी शो अनुपमा में मेकर्स धमाकेदार ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं। अनुपमा और अनुज एक- दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं। वहीं, बरखा नहीं चाहती हैं अधिक और पाखी के बीच में पैचअप हो जाए। वो दोनों के रिश्तों को तोड़ने की पूरी कोशिश कर रही हैं।
Anupama Spoiler (credit pic: instagram)
Anupama 26th June 2023, Full Episode: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) का शो अनुपमा (Anupama) टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। मेकर्स शो को दिलचस्प बनाए रखने के लिए हर हफ्ते नए ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आते हैं। शो में अनुपमा जल्द अमेरिका जाने वाली है। अनुपमा के जाने के बाद शो की कहानी में बदलाव आएगा। आज के एपिसोड की शुरुआत अनुज और अनुपमा के साथ होती है। अनुज और अनुपमा एक -दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हैं और घर जाने के लिए निकलते हैं।
ये भी पढ़ें-Bigg Boss Ott 2: जिया शंकर को आया पैनिक अटैक, नॉमिनेशन के दौरान रो-रोकर हुआ बुरा हाल
वहीं, माया को लगता है कि अनुज और अनुपमा साथ में है। इन बातों को सोचकर वो परेशान होती है। अपने पागलपन में माया अनुज और अनुपमा को साथ में देखती हैं। माया अनुज को फोन करती हैं कि वो कहां है। अनुज कहता है कि वो ऑफिस में है।
माया को लगता है कि वो बेकार में ज्यादा सोच रही है। लेकिन माया को अनुज की शर्ट पर अनुपमा की बिंदी मिलती है। अनुपमा की बिंदी देखकर माया को पैनिक अटैक आता है। शाह हाउस में किंजल और बा मिलकर अनुपमा की फेवरेट डिश बनाते हैं। डिंपी भी मदद के लिए किचन में आती है। लेकिन बा उससे नाराज होती है। डिंपी बा से कहती हैं कि वो उसे माफ कर दें और आज के दिन खुश रहें। अनुपमा सबसे इतना प्यार पाकर बहुत खुश होती है। वो अपनी मां के साथ बैठकर पूरे दिन को याद करती हैं।
माया की वजह से छोटी की जान पर मंडराएगा खतरा
शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पाखी अपनी मां के लिए सरप्राइज फेयरवेल प्लान करती हैं। बरखा उसे ताने सुनाते हुए कहती है कि तुम ऐसे मत दिखाओ कि अधिक दोबारा पैचअप कर लेगा। अब वो तुम्हारे साथ नहीं रहना चाहता है। पाखी बरखा से कहती हैं कि अगर आपने अनुपमा की फेयरवेल में मदद नहीं की तो अनुज को बता देगी। वहीं, माया अनुपमा को इतना खुश देखकर पागल होने लगती है। अपने पागलपन में वो छोटी अनु को घर से ले जाने का फैसला करती है और इस दौरान दोनों का गंभीर एक्सीडेंट हो जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited