Anupama 27 August Spoiler: घर को जंग का मैदान बना देंगे अधिक-रोमिल, अनुपमा के सिर के ऊपर से जाएगा पानी

Anupama 27 August Spoiler: आज रात शो में दिखाया जाएगा कि अधिक रोमिल को परेशान करता है इसी के चलते दोनों के बीच झगड़ा हो जाता है और इस झगड़े में पाखी को चोट लग जाती है। पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़ें ये रिपोर्ट

Anupama 27 August Spoiler

Anupama 27 August Spoiler: रूपाली गांगुली फेम शो अनुपमा इन दिनों अपने हाई वोल्टेज ड्रामा की वजह फैंस के बीच छाया हुआ है। शो में आ रहे ट्विस्ट और टर्न लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं। लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो फिलहाल शो में पाखी और अधिक के बीच चल रहे झगड़े को देखकर अनुपमा परेशान बैठी है। वहीं आज रात शो में दिखाया जाएगा कि अधिक रोमिल को परेशान करता है इसी के चलते दोनों के बीच झगड़ा हो जाता है और इस झगड़े में पाखी को चोट लग जाती है। पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़ें ये रिपोर्ट

संबंधित खबरें

अधिक-रोमिल की लड़ाई

शो की शुरुआत में दिखाया जाता है कि अधिक रोमिल को परेशान करने की कोशिश करता है। वह उसे नीचे गिरा देता है अधिक को ऐसा करता देख रोमिल को गुस्सा आता है और वह अधिक पर हाथ उठा देता है। दोनों लड़ते-लड़ते एक दूसरे को मारने लगते हैं । इन दोनों के झगड़े को देखकर पाखी बीच में आती है और अधिक उसे धक्का मार देता है जैसे ही पाखी गिरती है उसे चोट लग जाती है। इतनी देर में अनुपमा उसे देख लेती है और सारा परिवार पाखी को ऐसे देख हैरान हो जाता है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed