Anupama 27 June 2023 Episode Spoiler Alert: शाह हाउस में होगी ग्रैंड फेयरवेल पार्टी, अनुपमा के इंतजार में बावला होगा अनुज

Anupama 27 June 2023 Episode Spoiler Alert: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल 'अनुपमा' में आज दिखाया जाएगा की पाखी और अधिक के बीच मन मुटाव खतम होने का नाम नहीं लेंगे। वहीं दूसरी तरफ शाह हाउस में अनुपमा को बहुत जोरों-शोरों से फेयरवेल पार्टी देगा।

Anupama 27 June 2023 Episode Spoiler Alert: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल 'अनुपमा' में आज दिखाया जाएगा की पाखी और अधिक के बीच मन मुटाव खतम होने का नाम नहीं लेंगे। वहीं दूसरी तरफ शाह हाउस में अनुपमा को बहुत जोरों-शोरों से फेयरवेल पार्टी देगा।

Anupama 27 June 2023 Episode Spoiler Alert: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल के करंट ट्रैक को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। अनुपमा के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि अमेरिका जाने से पहले अनुज और अनुपमा एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हैं, साथ ही प्यार भरी बातें करते हैं। वहीं दूसरी तरफ अनुज के घर ना लौटने पर माया जल भुन कर राख हो जाती है। उसे अनुज की शर्ट पर अनुपमा की बिंदी मिलती है।

संबंधित खबरें

पाखी और अधिक के बीच बढ़ेगी टेंशन

संबंधित खबरें

सीरियल की शुरुआत में दिखाया जाएगा की शाह हाउस में सभी अनुपमा की फेयरवेल पार्टी की तैयारी कर रहे होते हैं। इसी दौरान वहां काव्या भी आ जाती है और काम में हाथ बटाने लगती है। बा काव्या से कहती है कि वो शाह हाउस वापिस आ जाए ताकि वो उसका प्रेग्नेंसी के दौरान ध्यान रख सके। इस बात को सुन काव्या सभी से कहती है कि हम ये बात पार्टी के बाद करें,अभी सब काम कर लेते हैं। वहीं दूसरी तरफ पाखी और अधिक के बीच अभी भी मन मुटाव चल रहे होते हैं। पाखी अधिक से उसके साथ पार्टी में अच्छा व्यवहार रखने को कहती है,क्यूंकि वो नहीं चाहती अनुपमा को जाने से पहले टेंशन हो।

संबंधित खबरें
End Of Feed