Anupama 27th May Spoiler: माया के लिए अनुज ने छोड़ा अनुपमा का साथ, शो में आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

Anupama 27th May 2023 Latest Episode: टीवी शो अनुपमा में मेकर्स हर दिन जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आने वाले हैं। अनुज (Anuj) अनुपमा को बताता है कि आखिर क्यों उसने छोटी और माया के साथ रहने का फैसला किया है। माया का सच जानकर अनुपमा हैरान रह जाती है।

anupama spoiler (credit pic: instagram)

Anupama 27th May 2023 Latest Episode: स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा (Anupama) में इमोशनल फैमिली ड्रामा चल रहा है। फैंस लंबे समय से इस बात का इंतजार कर रहे थे कि आखिर वो कौन सी वजह से जिस कारण अनुज अनुपमा से दूर हो गया है। अनुज ने अनुपमा के सामने उस सच का खुलासा कर दिया है। आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज अनुपमा से मिलता है। अनुज अनुपमा से कहता है कि जब मैं तुमसे मिलने आ रहा था तब छोटी का कॉल आया था मुझे। छोटी ने मुझसे कहा कि माया ने खुद को मारने की कोशिश की। डॉक्टर ने कहा कि माया की मेंटल हेल्थ ठीक नहीं है और उसे अकेले नहीं छोड़ सकते हैं।

संबंधित खबरें

अनुपमा अनुज से कहती हैं कि वो अपने प्यार के लिए भीख नहीं मांगेगी और उसे छोड़ने का फैसला करती है। अनुज के बार- बार कहने पर भी अनुपमा वहां से चली जाती है। अनुपमा अनुज के इस फैसले का सम्मान करती हैं और कहती हैं कि अब मैं अपने लिए फैसला लूंगी। दोनों एक- दूसरे को गले लगाते हैं।

संबंधित खबरें

अनुपमा और अनुज के रास्ते हुए अलग

संबंधित खबरें
End Of Feed