Anupama 29th May Spoiler: अनुज को माया के मायाजाल से बचाएगी अनुपमा, शो में आएगा धांसू ट्विस्ट

Anupama 29th May 2023 Latest Spoiler: टीवी शो अनुपमा में मेक्स धमाकेदार ट्रैक लाने वाले हैं। एक बार फिर अनुज और अनुपमा साथ में माया का पर्दाफाश करेंगे। दर्शक इस ट्रैक का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इसमें अनुपमा की मदद उसकी बेटी पाखी करेगी।

anupama (96)

anupama credit pic ( instagram)

Anupama 29th May 2023 Latest Spoiler: स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा में हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है। आज के एपिसोड की शुरुआत अनुज और अनुपमा के साथ होती है। अनुपमा और अनुज अलग-अलग मंदिर से निकलते हैं। लेकिन रास्ते में दोनों को एक- दूसरे की याद आती है। अनुज को लगता है कि अनुपमा को इतनी देर से घर जाने के लिए रिक्शा नहीं मिलेगा। वो अनुपमा से कहता है कि गाड़ी में बैठो मैं तुम्हें घर छोड़ दूंगा। अनुपमा पहले मना करती हैं। लेकिन बाद में अनुपमा अनुज की बात मान लेती हैं।

अनुपमा और अनुज एक- दूसरे से गाड़ी में बात करते हुए नजर आते हैं। शाह हाउस में माया अनुज और अनुपमा को नहीं देखकर भड़क जाती है। वो बा और बापूजी की बेइज्जती करती है। वनराज माया की बातें सुनकर उसे घर से निकलने के लिए कहता है। माया की बात सुनने के बाद वनराज को अनुज और अनुपमा की चिंता होती है। उसे समझ नहीं आता है कि आखिर दोनों कहां गए।

अनुज-अनुपमा फिर होंगे साथ

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज और अनुपमा रातभर साथ में रहेंगे। दोनों एक- दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं। अनुज और अनुपमा कहते हैं कि हम साथ मिलकर सभी मुश्किलों को हल कर लेंगे। लेकिन एक- दूसरे से अलग नहीं होंगे। सुबह अनुज और अनुपमा घर लौटते है। पूरा परिवार दोनों को साथ देखकर हैरान हो जाता है।

माया अनुपमा से कहती हैं कि तुम मेरे अनुज को मुझसे दूर करना चाहती हो। वहीं, वनराज को अनुपमा की चिंता होती है। वो अनुपमा से पूछता है कि तुम रातभर कहां थी। हम सबको तुम्हारी चिंता होती है। लेकिन अनुपमा और अनुज किसी भी सवाल का जवाब नहीं देते हैं। पाखी एक बार फिर अनुज और अनुपमा को मिलाने की कोशिश करती हैं। वो कहती हैं कि मैं माया की बीमारी है या नाटक इसके बारे में पता लगाकर रहूंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited