Anupama 3 August Spoiler: कपाड़िया हाउस में एंट्री मारेगा अंकुश का नाजायज बेटा, सातवें आसमान पर चढ़ेगा बरखा का पारा

Anupama 3 August Spoiler: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल में आज देखने को मिलेगा की अंकुश अपने बेटे को कापड़िया हाउस ले आएगा। जिसे देख बरखा गुस्से में आग बबूला हो जाएगा और अनुपमा को मामले में घसीट लेगी। इस रिपोर्ट में पढ़िए सीरियल में आज क्या होने वाला है।

Anupama 3 August Spoiler: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल में आज देखने को मिलेगा की अंकुश अपने बेटे को कापड़िया हाउस ले आएगा। जिसे देख बरखा गुस्से में आग बबूला हो जाएगा और अनुपमा को मामले में घसीट लेगी। इस रिपोर्ट में पढ़िए सीरियल में आज क्या होने वाला है।

Anupama 3 August Spoiler: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल के करंट ट्रैक को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। अनुपमा के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि वनराज चुपके से काव्या के बच्चे का सच जान टूट जाता है। इसी दौरान वो अपनी कार में जाकर जोर-जोर से चिल्लाता है, जिसे देख अनुपमा उसे समझाने की कोशिश करती है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में पढ़िए सीरियल में आज क्या ट्विस्ट और टर्न्स आने वाले हैं।

संबंधित खबरें

कपाड़िया हाउस में आएगा अनुज का नाजायज बेटा

संबंधित खबरें

सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) के शुरुआत में दिखाया जाएगा कि अंकुश कपाड़िया हाउस में अपने नाजायज बेटे रोमिल को साथ लेकर आता है। ऐसे में सभी रोमिल को देख हैरान हो जाते हैं, वहीं दूसरी तरफ बरखा गुस्से में आग बबूला हो जाती है। ऐसे में बरखा सभी के सामने कहती है की वो इस लड़के को यहां रहने नहीं देगी। बरखा अंकुश पर इल्जाम लगा रही होती है तभी वो जवाब देते हुए कहता है कि 'जब किसी को घर में प्यार न मिले तो उसे बाहर तलाशना ही पड़ता है।' इस बात को सुन हर कोई वहां हैरान हो जाता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed