Anupama 30 July Spoiler: अनुपमा के सामने आएगी काव्या के बच्चे की सच्चाई, डिम्पल को लताड़ लगाएगा अनुज
Anupama 30 July Spoiler: कपाड़िया हाउस में काव्या की गोद भराई का फंक्शन चला हुआ है। वहीं कल रात शो में नए हंगामे होंगे जब काव्या अनुपमा को अपने बच्चे का सच बताएगी । पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये खास रिपोर्ट
Anupama 30 July Spoiler
Anupama 30 July Spoiler: रूपाली गांगुली ( Rupali Ganguly) फेम शो अनुपमा इन दिनों टीआरपी में छप्पर फाड़ कमाई कर रहा है। शो के नए ट्विस्ट फैंस को खूब एंटरटेन कर रहे हैं। फिलहाल शो में काव्या की गोद भराई का ट्रैक चला हुआ है। बीते एपिसोड में दिखाया गया कि कपाड़िया हाउस में काव्या की गोद भराई का फंक्शन चला हुआ है। वहीं कल रात शो में नए हंगामे होंगे जब काव्या अनुपमा को अपने बच्चे का सच बताएगी । पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये खास रिपोर्ट संबंधित खबरें
अनुज लेगा डिम्पी-समर की क्लास संबंधित खबरें
शो की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि कपाड़िया हाउस में खुशी का माहौल है , सारा परिवार मिलकर काव्या की गोद भराई कर रहा है। इसी बीच अनुज डिम्पी को बाहर बुलाता है और कहता है कि मुझे तुमसे जरुरी बात करनी हैं, तभी डिम्पी अनुज से बात करने बाहर चली जाती है। वहां अनुज डिम्पी को समझाते हुए कहता है कि मालती देवी का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर तुमने बहुत बड़ी गलती की है, यह सुन डिम्पी को गुस्सा आता और कहती है कि हम जो भी करे वो गलत क्यों होता है। मालती देवी अनुपमा की दुश्मन है हमारी नहीं । तभी अनुज गुस्से में डिम्पी को डांट लगाता है और कहता है कि अनुपमा ने तुम पर बहुत एहसान किया है उसे मत भूलो। इन दोनों की बहस को अनुपमा सुन लेती है और वह दुखी होते हुए घर के अंदर चली जाती है। संबंधित खबरें
काव्या ने बताया सच संबंधित खबरें
गौरव खन्ना स्टार शो में तमाशा यही खत्म नहीं होगा आगे दिखाया जाएगा कि काव्या फ़ंक्शन के बीच अनुपमा से बात करने की कोशिश करती है लेकिन तभी कोई न कोई आ जाता है। अनुपमा काव्या को परेशान देखकर खुद उससे बात करने की कोशिश करती है। कल रात शो में दिखाया जाएगा कि काव्या अनुपमा को अपने बच्चे का सच बताने वाली है वह अनुपमा से कहती है कि मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई अनुपमा यह बच्चा वनराज का नहीं बल्कि अनिरुद्ध का है। ड्रामा तो तब होगा जब वनराज चुपके से दोनों की बातें सुन लेगा। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited