Anupama 30 July Spoiler: अनुपमा के सामने आएगी काव्या के बच्चे की सच्चाई, डिम्पल को लताड़ लगाएगा अनुज

Anupama 30 July Spoiler: कपाड़िया हाउस में काव्या की गोद भराई का फंक्शन चला हुआ है। वहीं कल रात शो में नए हंगामे होंगे जब काव्या अनुपमा को अपने बच्चे का सच बताएगी । पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये खास रिपोर्ट

Anupama 30 July Spoiler

Anupama 30 July Spoiler: रूपाली गांगुली ( Rupali Ganguly) फेम शो अनुपमा इन दिनों टीआरपी में छप्पर फाड़ कमाई कर रहा है। शो के नए ट्विस्ट फैंस को खूब एंटरटेन कर रहे हैं। फिलहाल शो में काव्या की गोद भराई का ट्रैक चला हुआ है। बीते एपिसोड में दिखाया गया कि कपाड़िया हाउस में काव्या की गोद भराई का फंक्शन चला हुआ है। वहीं कल रात शो में नए हंगामे होंगे जब काव्या अनुपमा को अपने बच्चे का सच बताएगी । पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये खास रिपोर्ट

संबंधित खबरें

अनुज लेगा डिम्पी-समर की क्लास

संबंधित खबरें

शो की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि कपाड़िया हाउस में खुशी का माहौल है , सारा परिवार मिलकर काव्या की गोद भराई कर रहा है। इसी बीच अनुज डिम्पी को बाहर बुलाता है और कहता है कि मुझे तुमसे जरुरी बात करनी हैं, तभी डिम्पी अनुज से बात करने बाहर चली जाती है। वहां अनुज डिम्पी को समझाते हुए कहता है कि मालती देवी का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर तुमने बहुत बड़ी गलती की है, यह सुन डिम्पी को गुस्सा आता और कहती है कि हम जो भी करे वो गलत क्यों होता है। मालती देवी अनुपमा की दुश्मन है हमारी नहीं । तभी अनुज गुस्से में डिम्पी को डांट लगाता है और कहता है कि अनुपमा ने तुम पर बहुत एहसान किया है उसे मत भूलो। इन दोनों की बहस को अनुपमा सुन लेती है और वह दुखी होते हुए घर के अंदर चली जाती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed