Anupama 31 July Spoiler : काव्या का सच जान अनुपमा के उड़े होश, कपाड़िया हाउस में आएगा नाजायज मेहमान!!!
Anupama 31 July Spoiler : आज रात अनुपमा शो में बहुत बड़ा धमाका होगा जब काव्या अपने बच्चे का राज अनुपमा को बताएगी साथ ही शो में एक नए किरदार की भी एंट्री होगी। पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये रिपोर्ट
Anupama 31 July Spoiler
Anupama 31 July Spoiler : रूपाली गांगुली ( Rupali Ganguly) फेम शो 'अनुपमा' इन दिनों टीआरपी में छप्पर फाड़ कमाई कर रहा है। शो का लेटेस्ट ट्रैक फैंस को काफी एंटरटेन कर रहा है। फिलहाल शो में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। आज रात अनुपमा शो में बहुत बड़ा धमाका होगा जब काव्या अपने बच्चे का राज अनुपमा को बताएगी साथ ही शो में एक नए किरदार की भी एंट्री होगी। पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये रिपोर्ट
काव्या ने खोला राजशो की शुरुआत अनुज और वनराज की मस्ती से होगी। दोनों मिलकर काव्या और अनुपमा के साथ डांस करेंगे। तभी काव्या अनुपमा को बात बताने के लिए अंदर लेकर जाएगी। काव्या अनुपमा का हाथ पकड़कर कहेगी कि मैं तुम्हें बहुत दिनों से कुछ बताना चाहती हूँ। काव्या आगे बताती है कि अनुपमा ये बच्चा वनराज का नहीं बल्कि अनिरुद्ध का है। यह सुनकर अनुपमा के पैरो के नीचे से जमीन खिसक जाती है, काव्या रोते हुए अनुपमा से माफी मांगती है लेकिन अनुपमा कहती है अपने किए पर शर्म आनी चाहिए तुम्हें। शो में आगे देखने को मिलेगा कि काव्या अपनी गलती करने की वजह भी अनुपमा को बताएगी।
वनराज ने सुनी बातशो में आगे और ज़्यादा ट्विस्ट आने वाला है क्योंकि वनराज काव्या को ढूँढता हुआ घर के अंदर जाता है जहां वह अनुपमा और काव्या को बात करते हुए देखता है। वनराज पीछे से उनकी बात सुनने की कोशिश करता है तभी काव्या कहती है मैं वनराज को कैसे बताऊं कि वह जिस बच्चे के लिए खुश हो रहा है वह बच्चा उसका नहीं बल्कि अनिरुद्ध का है। हालांकि अभी यह पता नहीं चला है कि वनराज को यह बातें सुनती है या नहीं।
शो में होगा नया धमाकास्टार प्लस शो में आगे और ज़्यादा धमाका होने वाला है जब कापड़िया हाउस में अंकुश का नाजायज बेटा कदम रखेगा और बरखा का गुस्सा फूट पड़ेगा। जल्द ही शो में यह नया ट्विस्ट आने वाला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Barroz Leaked Online: पाइरेसी का शिकार बनी मोहनलाल की 'Barroz ', HD क्वालिटी में हुई लीक
Emergency Teaser OUT: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का टीजर आया सामने, कल रिलीज होगा धांसू ट्रेलर
प्रभास ने खास तरीके से किया अपनी कल्कि को-स्टार दीपिका पादुकोण को विश, कहा-'एवर टैलेंटेड...'
राम चरण ने चाचा पवन कल्याण को बताया असली 'Game Changer', फिल्म रिलीज से पहले पैर छूकर लिया आशीर्वाद
Sky Force Trailer: एक्स गर्लफ्रेंड सारा अली खान के साथ फिल्म करने पर बोले वीर पहाड़िया, स्काई फोर्स में ऐसा रहा अनुभव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited