Anupama 31 July Spoiler : काव्या का सच जान अनुपमा के उड़े होश, कपाड़िया हाउस में आएगा नाजायज मेहमान!!!

Anupama 31 July Spoiler : आज रात अनुपमा शो में बहुत बड़ा धमाका होगा जब काव्या अपने बच्चे का राज अनुपमा को बताएगी साथ ही शो में एक नए किरदार की भी एंट्री होगी। पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये रिपोर्ट

Anupama 31 July Spoiler

Anupama 31 July Spoiler : रूपाली गांगुली ( Rupali Ganguly) फेम शो 'अनुपमा' इन दिनों टीआरपी में छप्पर फाड़ कमाई कर रहा है। शो का लेटेस्ट ट्रैक फैंस को काफी एंटरटेन कर रहा है। फिलहाल शो में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। आज रात अनुपमा शो में बहुत बड़ा धमाका होगा जब काव्या अपने बच्चे का राज अनुपमा को बताएगी साथ ही शो में एक नए किरदार की भी एंट्री होगी। पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये रिपोर्ट

काव्या ने खोला राजशो की शुरुआत अनुज और वनराज की मस्ती से होगी। दोनों मिलकर काव्या और अनुपमा के साथ डांस करेंगे। तभी काव्या अनुपमा को बात बताने के लिए अंदर लेकर जाएगी। काव्या अनुपमा का हाथ पकड़कर कहेगी कि मैं तुम्हें बहुत दिनों से कुछ बताना चाहती हूँ। काव्या आगे बताती है कि अनुपमा ये बच्चा वनराज का नहीं बल्कि अनिरुद्ध का है। यह सुनकर अनुपमा के पैरो के नीचे से जमीन खिसक जाती है, काव्या रोते हुए अनुपमा से माफी मांगती है लेकिन अनुपमा कहती है अपने किए पर शर्म आनी चाहिए तुम्हें। शो में आगे देखने को मिलेगा कि काव्या अपनी गलती करने की वजह भी अनुपमा को बताएगी।

वनराज ने सुनी बातशो में आगे और ज़्यादा ट्विस्ट आने वाला है क्योंकि वनराज काव्या को ढूँढता हुआ घर के अंदर जाता है जहां वह अनुपमा और काव्या को बात करते हुए देखता है। वनराज पीछे से उनकी बात सुनने की कोशिश करता है तभी काव्या कहती है मैं वनराज को कैसे बताऊं कि वह जिस बच्चे के लिए खुश हो रहा है वह बच्चा उसका नहीं बल्कि अनिरुद्ध का है। हालांकि अभी यह पता नहीं चला है कि वनराज को यह बातें सुनती है या नहीं।

End Of Feed