अनुपमा 31 दिसंबर 2022 एपिसोड अपडेट: अनुज के चलते जाएगी बापूजी की जान, नए साल में बदल जाएगी कहानी
अनुपमा 31 दिसंबर 2022 एपिसोड अपडेट: टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama Spoiler) में अब बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। अनुज (Anuj) और अनुपमा (Anupama) के रिश्तें में आई दरार को कम करने के लिए अनुपमा जी जान लगाती नजर आएगी, वहीं दूसरी ओर बापूजी एक ट्रक हादसे का शिकार होने वाले हैं।
Anupama 31 December 2022 Episode
- नए साल पर बदल जाएगी अनुपमा की कहानी।
- ट्रक हादसे का शिकार हो जाएंगे बापूजी।
- अनुज के साथ रिश्ते सुधारने की कोशिश करेगी अनुपमा।
अनुपमा 31 दिसंबर 2022 एपिसोड अपडेट: टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama Spoiler) के फैंस के लिए अब बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। अनुपमा की कहानी अब पूरी तरह से बदलने वाली है। सीरियल में अब एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। एक तरफ जहां अनुज (Anuj) और अनुपमा (Anupama) के रिश्ते में आई दरार को कम करने के लिए अनुपमा जी जान लगाती नजर आएगी। वहीं दूसरी ओर बापूजी एक ट्रक हादसे का शिकार होने वाले हैं। जिसका इल्जाम किसी और पर नहीं बल्कि अनुज पर ही लगने वाला है। इसके साथ ही बा का ड्रामा भी बढ़ने वाला है। बा, वनराज के लगातार कान भर रही है। अब लेटेस्ट एपिसोड में वह अपने बैग पैक कर वापस अहमदाबाद जाने की बात करेंगी। आइए जानते हैं अनुपमा में क्या क्या होने वाला है?
ट्रक हादसे में जाएगी बापूजी की जान
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में बापूजी एक ट्रक हादसे का शिकार होते नजर आने वाले हैं। दरअसल होता यह है कि बापूजी को किसी काम से बाहर जाना होता है। उसी समय अनुज भी बाहर जा रहा है। जिसके बाद बापूजी को अनुज ड्रॉप कर देता है। हालांकि इसके साथ ही बापूजी एक ट्रक हादसे का शिकार हो जाते हैं। इस ट्रक हादसे के बाद पूरा परिवार परेशान हो जाता है और बापूजी को ढूंढने में लग जाएगा। बापूजी की गुमशुदगी और एक्सीडेंट का आरोप अनुज के माथे लगने वाला है।
बा फिर शुरू करेंगी नया ड्रामा
एक तरफ जहां अनुपमा (Anupama) अनुज के साथ अपने रिश्ते को सुधारने की कोशिश करने वाली है। वहीं बा अपना नया ड्रामा शुरू करेंगी। बा, अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में वनराज को फोन कर भड़काती हैं कि अनुज नहीं चाहता कि बापूजी और बा वहां रहें। जिसके बाद बा अपने बैग पैक कर लेती हैं और वापस अहमदाबाद जाने की बाद करेगी। ऐसे में डिंपल की एंट्री होगी वह बा के हाथ से बैग छुड़ा कर अंदर ले जाएगी।
अनुपमा से जुड़ी ताजा अपडेट जानने के लिए हमसे जुड़े रहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
SIKANDAR Teaser Reaction: सिंकदर में भी सलमान की जान के पीछे पड़े दुश्मन, फैंस ने कहा-'भाईजान फुल स्वैग में...'
Twinkle Khanna ने बेटे और बेटी की ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी, बताया आरव और नितारा इससे कैसे डील करते हैं
Urfi Javed के साथ समय रैना के शो India's Got Latent में हुआ दुर्व्यवहार, सरेआम एक्ट्रेस की इज्जत की तार-तार
S. S. Rajamouli की अगली फिल्म में महेश बाबू के साथ नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा? यहां मिल गया जवाब
Chiranjeevi की अगली फिल्म में नजर नहीं आएगी कोई हीरोइन या गाना? निर्माता ने तोड़ी चुप्पी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited