Anupama 4 August Spoiler: बरखा के खिलाफ लिया अनुज-अनुपमा ने फैसला, रोमिल के साथ हाथापाई करेगा अधिक

Anupama 4 August Spoiler: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल में आज देखने को मिलेगा की अनुज और अनुपमा रोमिल को कपाड़िया हाउस में रहने के लिए इजाजत दे देंगे। ऐसे में अधिक रोमिल के साथ लड़ने लगेगा। वहीं दूसरी तरफ बा की बातें सुन वनराज को अपनी गलतियों का एहसास होने लगेगा।

Anupama 4 August Spoiler: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल में आज देखने को मिलेगा की अनुज और अनुपमा रोमिल को कपाड़िया हाउस में रहने के लिए इजाजत दे देंगे। ऐसे में अधिक रोमिल के साथ लड़ने लगेगा। वहीं दूसरी तरफ बा की बातें सुन वनराज को अपनी गलतियों का एहसास होने लगेगा।

Anupama 4 August Spoiler: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल के करंट ट्रैक को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। अनुपमा के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि अंकुश कपाड़िया हाउस में अपने नाजायज बेटे रोमिल को साथ लेकर आता है। जिसे देख बरखा घर में खूब तमाशा करती है और रोमिल को घर से बाहर निकलने को कहती है। इसी दौरान वनराज बरखा को कहता है कि इस लड़के को अपनाने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं है। जब बच्चा तुम्हारा है ही नहीं तो जिम्मेदारी भी तुम्हारी नहीं। इस बात को सुन काव्या और अनुपमा को शौक लग जाता है।

संबंधित खबरें

अनुज-अनुपमा लेंगे फैसला

सीरियल अनुपमा (Anupama) में शुरुआत में दिखाया जाएगा की बरखा रोमिल से कहेगी की वो घर से बाहर निकल जाए, लेकिन रोमिल उसी के साथ बतमीजी करने लगेगा। इसे देख बरखा चिल्लाते हुए कहेगी कि 'कोई भी औरत ये बर्दाश्त नहीं करेगी उसके पति की नाजायज औलाद उसके साथ आकर रहे। ऐसे में अधिक अपनी बहन का साथ हुए इस धोके को लेकर खूब गुस्सा होता है और रोमिल के साथ हाथापाई करने लगता है। इसी दौरान अनुज और अनुपमा फैसला लेंगे की रोमिल इसी घर में रहेगा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed