Anupama 5 January, 2023 Full Episode: अनुज ने बा और शाह परिवार को दिखाया आइना, वनराज को तलाक देगी काव्या

Anupama 5 January, 2023 Full Episode: अनुपमा में इन दिनों फैमिली ड्रामा चल रहा है। अनुज कपाड़िया ने शाह परिवार और अनुपमा को आखिरी वॉर्निंग दी है। अनुज के इस रूप को देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया। पहली बार काव्या ने दिया अनुपमा और अनुज का साथ।

anupama

Anupama 5 January, 2023 Full Episode: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) का शो अनुपमा (Anupama) टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। नए साल की पार्टी पर अनुज कपाड़िया (anuj Kapadiya) ने शाह परिवार के सदस्यों को दिखाया आइना। अनुज ने अनुपमा से साफ- साफ शब्दों में कहा कि वो छोटी अनु पर ध्यान दें। वरना छोटी अनु तुमसे दूर हो जाएगी और मैं भी। अनुज कहता है अनुपमा मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं लेकिन शाह परिवार की परेशानियां हमारी नहीं है। अनुज की बातों से बा और वनराज में नोकझोंक होती है। लेकिन इस दौरान काव्या और किंजल भी अनुज के साथ खड़ी होती है। अनुज की बातों को सुनने के बाद बापूजी कहते हैं मुझे से गलती हो गई। बापूजी को हाथ- जोड़ते हुए देख अनुज और अनुपमा काफी दुखी हो जाते हैं। इसके बाद शाह परिवार अपने घर आ जाता है।

संबंधित खबरें

वनराज काव्या से इस बात से नाराज होता है कि उसने सबके सामने अनुज का साथ दिया और बा को गलत ठहराया। ऐसे में वनराज अपने माता- पिता की वजह से दिल्ली का जॉब ऑफर ठुकरा देता और उनके साथ रहना का फैसला करता है। काव्या वनराज के इस फैसले को सुनने के बाद हैरान रह जाती है। उसे लगता है कि वनराज ने उसके धोखा दिया और ऐसे में वो इस शादी से बाहर निकलने का फैसला लेती है। काव्या अपना बैग पैक करेगी और वनराज की जिंदगी से निकलने का फैसला करती हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed