Anupama Spoiler: पाखी को अपनी कटपुतली बनाएगा अधिक, अनुपमा की दुखती रख पर करेगा वार

Anupama 6 September Spoiler: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल में आज दिखाया जाएगा की दोनों परिवार शाह और कपाड़िया राखी मनाएंगे। ऐसे में देखा जाएगा की अधिक पाखी के दिमाग से खेलेगा और अनुपमा को तंग करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

Anupama 6 September Spoiler: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल में आज दिखाया जाएगा की दोनों परिवार शाह और कपाड़िया राखी मनाएंगे। ऐसे में देखा जाएगा की अधिक पाखी के दिमाग से खेलेगा और अनुपमा को तंग करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

Anupama 6 September Spoiler: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टार सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाई वॉल्ट्ज ड्रामा देखने को मिल रहा है। हर दिन कहानी में नए मोड़ आने की वजह से सीरियल टीआरपी लिस्ट में मानों आसमान छू रहा है। सीरियल के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को ढेर सारा ट्विस्ट और मसाला देखने को मिलने वाला है। अनुपमा के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि अनुपमा रोमिल का साथ देती ऐसे में दोनों के बीच मां-बेटे जैसा बंधन बनने लगता है। इसी के साथ अनुपमा अधिक को धमकी देते हुए कहती है की वो अपनी इन चालाकियों को करना बंद कर दे, अगर नहीं किया तो तुम्हे और बरखा को घर से बाहर निकाल दूंगी। इसी दौरान पाखी वहां आ जाती है और अनुपमा को अपने आप कुछ कर लेने की धमकी देती है।

संबंधित खबरें

पाखी देगी बरखा को गिफ्ट

अनुपमा (Anupama) सीरियल के शुरुआत में दिखाया जाएगा की शाह हाउस के साथ-साथ कपाड़िया हाउस में राखी का जश्न हो रहा होता है। ऐसे में बरखा अधिक को राखी बांधती है, अधिक उससे कहता है की मेरे पास नौकरी नहीं है तो गिफ्ट भी नहीं है। तभी पाखी वहां आ जाएगी और बरखा को एक महंगा सा ज्वलेरी दे देगी, ये देख अनुपमा का पारा चढ़ जाता है। वहीं दूसरी तरफ डिंपी भी समर को राखी गिफ्ट के लिए काफी खरी खोटी सुनाती है, जिसे देख वनराज का गुस्सा फूट जाता है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed