Anupama 7 September Spoiler: पाखी के गायब होने के पीछे होगा रोमिल का शातिर दिमाग, बदले की आग में कर जाएगा हदें पार

Anupama 7 September Spoiler: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों दर्शकों का सिर दर्द कर रही है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए की आज सीरियल अनुपमा में क्या मजेदार धमाका होने वाला है।

Anupama 7 September Spoiler: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों दर्शकों का सिर दर्द कर रही है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए की आज सीरियल अनुपमा में क्या मजेदार धमाका होने वाला है।

Anupama 7 September Spoiler: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टार सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाई वॉल्ट्ज ड्रामा देखने को मिल रहा है। हर दिन कहानी में नए मोड़ आने की वजह से सीरियल टीआरपी लिस्ट में मानों आसमान छू रहा है। सीरियल के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को ढेर सारा ट्विस्ट और मसाला देखने को मिलने वाला है। अनुपमा के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि पाखी अधिक की तरफ से बरखा को राखी के मौके पर कीमती हार देती है। इसी के साथ पाखी रोमिल को राखी बांधने के लिए अनुपमा के आगे शर्त रखती है की वो मिस्टर तलवार का प्रोजेक्ट अधिक को दे दें।

संबंधित खबरें

पाखी के दिमाग से खेलेगा अधिक

संबंधित खबरें

सीरियल अनुपमा (Anupama) के शुरुआत में दिखाया जाएगा की पाखी शाह हाउस जाने से मना कर देती है, जिसपर अनुपमा इस पर भड़क उठती है। इसी के साथ अनुज वनराज का मूड ठीक करने की कोशिश करता है। वहीं दूसरी तरफ अनुपमा काव्या को बताएगी की अगर घरवालों ने तुम्हे माफ कर दिया तो वो उनका बड़पन होगा। इसी के साथ समर और तोषु पाखी को आवाज रिकॉर्ड कर भेजते हैं, जिसमें वो पाखी को घर आने के लिए कहते हैं। इसी दौरान अधिक प्यार का नाटक कर पाखी के दिमाग के साथ खेलता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed