होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Anupama 7 Twist: राही से प्यार की भीख मांगेगा प्रेम, घर से धक्के मारकर निकाल देगी अनुपमा की बेटी

Anupama Spoiler 24 Jan: जैसे ही राही को पता चलता है कि प्रेम कोठारी परिवार का बेटा है वह बहुत हैरान हो जाती है। आज के एपिसोड में क्या होगा आइए बताते हैं। आज रात के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि प्रेम राही से मिलने घर आता है लेकिन राही उसे धक्का मार देती है।

Anupama 7 TwistAnupama 7 TwistAnupama 7 Twist
Anupama 7 Twist

Anupama Spoiler 24 Jan: टीवी का पॉपुलर शो अनुपमा ( Anupama) इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न के साथ फैंस को एंटरटेन कर रहा है। शो में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो अनुपमा की बेटी राही के जीवन में तूफान आया हुआ है। एक तरफ जहां वह प्रेम से शादी करने वाली थी वहीं अब प्रेम के परिवार की शो में एंट्री हो गई है। प्रेम के परिवार और अनुपमा का अब मानो 36 का आंकड़ा बन गया हो। जैसे ही राही को पता चलता है कि प्रेम कोठारी परिवार का बेटा है वह बहुत हैरान हो जाती है। आज के एपिसोड में क्या होगा आइए बताते हैं।

प्रेम ने तोड़ा राही का दिल

राही और अनुपमा को पता चल गया है कि प्रेम कोठारी परिवार का बेटा है। जिस तरह से कोठारी परिवार ने अनुपमा का अपमान किया था उसके बाद राही नहीं चाहती कि वह प्रेम से बात करें। राही को प्रेम से भरोसा उठ चुका है और वह अपनी मां से रोते हुए कहती है कि मुझे प्रेम के साथ रिश्ता नहीं रखना। वहीं अनुपमा भी उसे समझाते हुए कहती है कि प्रेम का परिवार हमारे जैसा नहीं है उनके साथ हम रिश्ता नहीं रख सकते ।

End Of Feed