Anupama 8 June 2023 Episode Spoiler Alert: शादी में कुमार सानू लगाएंगे गानों से चार चांद , नकुल रुलाएगा अनुपमा को खून के आंसू

Anupama 8 June 2023 Episode Spoiler Alert: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'अनुपमा' में आज देखने को मिलेगा की जहां एक तरफ गुरु मां अनुपमा को अमेरिका वाली अकडेमी का उत्तराधिकारी बनाती है। वहीं इस बात को सुन नकुल गुस्से में आग बबूला हो जाता है। इस रिपोर्ट में जानिए की सीरियल में आज क्या धमाका होने वाला है।

Anupama 8 June 2023 Episode Spoiler Alert: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'अनुपमा' में आज देखने को मिलेगा की जहां एक तरफ गुरु मां अनुपमा को अमेरिका वाली अकडेमी का उत्तराधिकारी बनाती है। वहीं इस बात को सुन नकुल गुस्से में आग बबूला हो जाता है। इस रिपोर्ट में जानिए की सीरियल में आज क्या धमाका होने वाला है।

Anupama 8 June 2023 Episode Spoiler Alert: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल के करंट ट्रैक को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। सीरियल के पिछले एपिसोड में दिखाया जाता है कि डिंपी और समर की शादी पूरी हो जाती है। वहीं दूसरी तरफ गुरु मां और अनुज का आमना सामान होता है।दोनों ही एक दूसरे को देख काफी हैरत में पड़ जाते हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए की आज सीरियल की कहानी में क्या धमाका होने जा रहा है।

गुरु मां रखेगी कपाड़िया हाउस में कदम

सीरियल की शुरुआत में देखने को मिलेगा की अनुपमा (Anupama) और अनुज गुरु मां का कपाडिया हाउस में स्वागत करते हैं। इसी के साथ अनुज अनुपमा को देख रहा होता है तभी उस से गमला गिर जाता है। इसे देख माया और अनुपमा दोनों अनुज को संभालने लगती हैं। गुरु मां समर और डिंपी को अपने हाथ से बनाया गया तोहफा देती है। इसी दौरान अनुपमा सभी परिवार वालों को गुरु मां से परिचय कराती है।

End Of Feed