Anupama MAHA TWIST: अनुपमा को खरी खोटी सुनाएगी डॉली, अपने जिंदा बाप की फोटो पर हार चढ़ाएगा तोशु
Anupama MAHA TWIST: अनुपमा के आज के 9 सितंबर के एपिसोड में दिखाया जाएगा की एक तरफ पाखी सभी को शाह हाउस में देख आग बबूला हो जाएगी। दूसरी तरफ डॉली की एंट्री से शो में नया बवाल आएगा, वह अनुपमा को खरी-खोटी सुनाएगी। आइए इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
Anupama MAHA TWIST
Anupama MAHA TWIST: रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के शो अनुपमा में इस समय हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। वर्तमान ट्रैक पर नजर डालें तो एक तरफ आध्या, अनुपमा को अनुज को एक करने में लगी हुई है। वहीं दूसरी तरफ पाखी गणपती उत्सव में बड़ा ड्रामा करेगी। वह मीनू और सागर को कभी एक नहीं होने देगी। इस बीच मेकर्स शो की कहानी में नया मोड़ लाने के लिए पुरने किरदार की वापसी करा रहे हैं। जी हाँ! अनुपमा (Anupama) के आने वाले एपिसोड में मीनू की माँ यानि डॉली नजर आएगी। आइए देखते हैं 9 सितंबर को अनुपमा में क्या-क्या देखने को मिलेगा।
अनुपमा (Anupama) के आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा की पाखी बहुत गुस्से में है क्योंकि सभी पूजा करने के लिए आशा भवन गए हैं। तभी आध्या किसी काम से शाह हाउस आती है। जिसके बाद पाखी आशा भवन को भिखारियों की जगह बोलती है, जो आध्या को पसंद नहीं आता है। हालांकि आध्या समझदारी दिखाते हुए वहाँ से चली जाती है। तभी मीनू घर में आती है और पाखी उसे भी सागर को लेकर ताने देती है। लेकिन मीनू भी चुपचाप वहाँ से चली जाती है, जिसके बाद पाखी आग बबूला हो जाती है।
वही दूसरी तरफ आज रात के एपिसोड में अनुपमा गणपती बप्पा के स्वागत में व्यस्त है। अनुज भी अनुपमा की मदद करने में लगा हुआ है। तभी पूजा के दौरान मीनू की माँ डॉली की एंट्री लेगी और सभी उसको देख खुश हो जाएंगे। लेकिन तभी डॉली गुस्से में अनुपमा को खरी-खोटी सुनाएगी और उसे मीनू से दूर रहने के लिए बोलेगी। डॉली, अनुपमा पर मीनू की जिंदगी बर्बाद करने का इल्जाम लगाएगी। लेकिन यह सब सुन अनुपमा सोच में पड़ जाएगी की हुआ क्या है और तभी डॉली मीनू को लेकर चली जाएगी। अब देखना है कि अनुपमा के आने वाले एपिसोड में कौन सक ट्विस्ट आएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें
Bigg Boss 18: चुम दरांग ने दिखाया रजत दलाल को सच का आईना, बोलीं 'मेडल जीतने से अच्छे इंसान नहीं बन जाओगे....'
Keerthy Suresh और Antony Thattil की शादी होने पर सामंथा रुथ प्रभु ने दी बधाई, शेयर किया बेहद प्यारा पोस्ट
Bigg Boss 18: गुस्से में चूर कशिश कपूर ने चाहत पांडे को बोली ये गंदी बात, कहा 'गटर छाप है तु...'
Dhanush ने अपने एक्स ससुर Rajinikanth के जन्मदिन पर बरसाया प्यार, पोस्ट शेयर कर लिखा-'मेरा थलाइवा...'
Netflix Global Top 10: सलमान दुलकर की फिल्म ने आलिया भट्ट की जिगरा को चटाई धूल, इस लिस्ट में बनाया दबदबा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited