Anupama के एक्टर वरुण शर्मा ने की शादी, 7 साल से भाग्यलक्ष्मी एक्ट्रेस अनुप्रिया कपूर को कर रहे थे डेट

Vijay Sharma and Anupriya Kapoor wedding photos: अनुप्रिया कपूर और वरुण विजय शर्मा साल 2015 में अपने टीवी शो भाग्यलक्ष्मी के सेट पर मिले थे। दोनों को जल्द ही प्यार हो गया। अभिनेत्री ने बताया, 'मैंने सितंबर 2015 में शो की शूटिंग शुरू की और कुछ हफ्तों बाद वरुण को डेट करना शुरू किया।'

Vijay Sharma and Anupriya Kapoor

Anupama actor varun vijay wedding photos: शादियों का सीजन चल रहा है। अब टीवी के एक और हैंडसम हंक ने सात फेरे ले लिए हैं। अनुपमा टीवी सीरियल में काम कर चुके विरुण विजय शर्मा ने शादी कर ली है। विजय ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अनुप्रिया कपूर को हमसफर चुना है। टीवी कपल अनुप्रिया कपूर और वरुण विजय शर्मा ने 28 नवंबर को दिल्ली में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। सात साल के रिलेशनशिप के बाद कपल ने अपने रिश्ते को नेस्क्ट लेवल पर ले जानें का फैसला किया। अब वरुण और अनुप्रिया ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की फोटोज शेयर की हैं। जिसपर फैन्स और सेलेब्स लगातार बधाईयां दे रहे हैं।

संबंधित खबरें

टीवी अभिनेत्री अनुप्रिया कपूर दिल्ली से हैं, तो वहीं वरुण नोएडा (उत्तर प्रदेश) से हैं। अनुप्रिया बताती हैं, 'हमारी शादी एक इंटीमेट सेरेमनी थी। यह सात दिन का मामला था, जो माता की चौकी, हल्दी, मेहंदी और सगाई से शुरू होकर सात फेरों तक चला। हमने मुंबई से कुछ लोगों को आमंत्रित किया। दुर्भाग्य से, उनमें से ज्यादातर इसका नहीं बना सके क्योंकि वे या तो शूटिंग कर रहे थे या अस्वस्थ थे। केवल अभिनेत्री नूपुर जोशी ही वेडिंग का हिस्सा बन सकीं।'

संबंधित खबरें

शादी के लिए कपल ने लाल रंग के पारंपरिक आउटफिट को चुना था। अनुप्रिया ने एक मैचिंग ब्लाउज और दुपट्टे के साथ एक लाल रंग का हैवी लहंगा पहना था। गोल्डन ज्वेलरी और ग्लैम मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा किया था। दूसरी ओर, उनके दूल्हेराजा वरुण ने लाल रंग के बंदगला सूट में मैचिंग दोशाला और पगड़ी के साथ किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed