'अनुपमा' की शादी को पूरे हुए 10 साल, पति की तारीफ में रूपाली गांगुली ने लिखा- 'थू-थू-थू...'

anupama actress rupali ganguly 10th wedding anniversary: एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने साल 2013 में अश्विन के वर्मा के साथ शादी की थी। इससे पहले दोनों ने एक-दूसरे को पांच साल तक डेट किया था। अश्विन के वर्मा ने यूएस में एक विज्ञापन फिल्मममेकर के तौर पर भी काम किया है

rupali ganguly wedding anniversary

rupali ganguly 10th wedding anniversary: अनुपमा सीरियल टीवी की दुनिया में इस समय टॉप पर बना हुआ है। इसको दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है। टीवी सीरियल की कहानी और किरदारों ने सभी का मन मोह रखा है। साथ ही अनुपमा का रोल निभाने वालीं अभिनेत्री रुपाली गांगुली(Rupali Ganguly) इससे खूब प्यार मिला है। आज रुपाली गांगुली अपनी शादी की 10वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रही हैं।इस मौके पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने पति अश्विन के वर्मा(Ashwin K Verma)के साथ एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है। अभिनेत्री ने बड़े ही रोमांटिक अंदाज में पति को शादी की सालगिरह की बधाई दी है।

इस वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि अभिनेत्री रुपाली गांगुली अपने पति अश्विन को छेड़ती हुई नजर आ रही हैं। अश्विन काम कर रहे हैं लेकिन रुपाली उन्हें टाइम नहीं देने के लिए छेड़ती नजर आ रही हैं। बैकग्राउंड में नेहा कक्कड़ का पंजाबी गाना कल्ला सोना नहीं चल रहा है। साथ ही दोनों की केमेस्ट्री बेहद प्यारी लग रही है।

रुपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- 'कानूनी तौर पर 10 साल! थू थू थू.... हमेशा मेरी मार्गदर्शक शक्ति बने रहने के लिए धन्यवाद। मुझे उड़ने के लिए पंख देने के लिए धन्यवाद। इतना कुछ करने के लिए धन्यवाद। कोई भी पति वह नहीं करेगा जो आप करते हैं। 22 साल पहले मेरे जीवन में आने के लिए धन्यवाद...। मेरे पति होने के लिए धन्यवाद... मैं तुम्हारे बिना क्या करती? एनिवर्सरी की शुभकामनाएं।'

End of Article
शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारित...और देखें

Follow Us:
End Of Feed