'अनुपमा' की शादी को पूरे हुए 10 साल, पति की तारीफ में रूपाली गांगुली ने लिखा- 'थू-थू-थू...'
anupama actress rupali ganguly 10th wedding anniversary: एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने साल 2013 में अश्विन के वर्मा के साथ शादी की थी। इससे पहले दोनों ने एक-दूसरे को पांच साल तक डेट किया था। अश्विन के वर्मा ने यूएस में एक विज्ञापन फिल्मममेकर के तौर पर भी काम किया है
इस वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि अभिनेत्री रुपाली गांगुली अपने पति अश्विन को छेड़ती हुई नजर आ रही हैं। अश्विन काम कर रहे हैं लेकिन रुपाली उन्हें टाइम नहीं देने के लिए छेड़ती नजर आ रही हैं। बैकग्राउंड में नेहा कक्कड़ का पंजाबी गाना कल्ला सोना नहीं चल रहा है। साथ ही दोनों की केमेस्ट्री बेहद प्यारी लग रही है।
रुपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- 'कानूनी तौर पर 10 साल! थू थू थू.... हमेशा मेरी मार्गदर्शक शक्ति बने रहने के लिए धन्यवाद। मुझे उड़ने के लिए पंख देने के लिए धन्यवाद। इतना कुछ करने के लिए धन्यवाद। कोई भी पति वह नहीं करेगा जो आप करते हैं। 22 साल पहले मेरे जीवन में आने के लिए धन्यवाद...। मेरे पति होने के लिए धन्यवाद... मैं तुम्हारे बिना क्या करती? एनिवर्सरी की शुभकामनाएं।'
आपको बता दें, रुपाली गांगुली ने साल 2013 में अश्विन के वर्मा के साथ शादी की थी। इससे पहले दोनों ने एक-दूसरे को पांच साल तक डेट किया था। अश्विन के वर्मा एक इंश्योरेंस फर्म में वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर काम किया है और यूएस में एक विज्ञापन फिल्मममेकर के तौर पर भी काम किया है। उन्होंने अपनी जॉब छोड़ दी और रुपाली गांगुली से शादी करने के बाद वह भारत आ गए। बताते चलें कि ये लोग काफी समय से अच्छे दोस्त थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारित...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited