Anupama की टीआरपी को ऊंचा उठाने जल्द आने वाली है ये बाल कलाकार, शो में करेगी हंगामा

Anupama New Entry : हाल ही में शो में तीन नए किरदारों की एंट्री हुई है। अब खबरें आ रही हैं कि अनुपमा में जल्द ही नए बाल किरदार की एंट्री होने वाली है। आइए आपको बताते हैं वह कौन है

Anupama New Entry

Anupama New Entry

Anupama New Entry : टीवी का पॉपुलर शो अनुपमा( Anupama) इन दिनों टीआरपी लिस्ट में लुढ़कता नजर आ रहा है। शो में लीप आने के बाद से ही मेकर्स रोजाना कोई न कोई बदलाव कर रहे हैं जिसके चलते फैंस को शो में बेहद कम रुचि नजर आ रही है। अनुपमा में हाल ही में 5 साल का लीप दिखाया गया है जिसके बाद सभी किरदारों की जिंदगी में बदलाव आ गए हैं। हाल ही में शो में तीन नए किरदारों की एंट्री हुई है। अब खबरें आ रही हैं कि अनुपमा में जल्द ही नए बाल किरदार की एंट्री होने वाली है। आइए आपको बताते हैं वह कौन है

अनुपमा में जल्द ही पाखी की बेटी के रूप में बाल कलाकार अधिया बरूत( Aadhya Barut) आने वाली है। जो पाखी की 5 साल की बेटी का किरदार करेगी। अधिया को 'सावी की सवारी' से घर-घर पहचान मिली थी जिसके बाद वह फैंस का दिल जीतने अब अनुपमा में आ रही है। इस खबर के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं उनकी बेटी के साथ पाखी भी शो में आने वाली हैं, लेकिन आपको बता दें कि मुस्कान बामने( Muskan bamne) अनुपमा में वापिस नहीं आ रही बल्कि उनकी जगह चांदनी भगवानी( Chandani Bhagwani) पाखी का रोल करेगी। मुस्कान बामने ने शो से दरकिनार कर लिया है। बता दें कि अनुपमा में पाँच साल का लीप दिखाया गया है जहां अनुपमा अमेरिका चली गई है और अनुज भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गया है उसके जीवन में भी एक नए किरदार ने एंट्री ली है । लेकिन फैंस अब शो में वनराज के घर का माहौल देखने के लिए बेताब हैं वहीं पाखी और उसकी बेटी के आने से शो में क्या ट्विस्ट आएगा यह भी फैंस के लिए काफी एक्साइटेड है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited