Anupama: प्रेम की दादी बन राही का जीना दुश्वार करेगी ये हसीना, अनुपमा के सिर पर भी करेगी तांडव

Anupama New Entry: रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल 'अनुपमा' में एक और नए कलाकार की एंट्री होने वाली है। टीवी की ये मशहूर हसीना प्रेम की दादी बन शो में नजर आने वाली है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए उस हसीना का नाम जो टीआरपी को बढ़ाने के लिए एंट्री लेंगी।

Anupama

Anupama New Entry: स्टार प्लस स्टारर सीरियल 'अनुपमा' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। रातों-रात कलाकार को निकालना और गिरती टीआरपी शो को और भी ज्यादा फेमस बना रही है। लाख कोशिशों के बाद भी शो को टीआरपी रेटिंग में सुधार होता नहीं दिख रहा है। जल्द ही सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में नए-नए कलाकारों की एंट्री होने वाली है। इसी को देखते हुए एंटेरटेन्मेंट गलियारों में खबरें उड़ रही हैं कि टीवी की ये मशहूर हसीना कहानी में प्रेम की दादी बन कदम रखेंगी। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए एक्ट्रेस का नाम।

राजन शाही का मशहूर शो 'अनुपमा' (Anupama) में मेकर्स जल्द ही प्रेम के परिवार को दर्शकों से मिलाने वाले हैं। इसी को देखते हुए प्रेम की दादी का रोल अब टीवी एक्ट्रेस अलका कौशल निभाने वाली हैं। आखरी बार अलका को सीरियल 'रब से है दुआ' में देखा गया था, जो पिछले साल ही ऑफ एयर हुआ। अलका कई टीवी शोज में अपनी एक्टिंग से कामयाबी का झंडा गाड़ चुकी हैं। इस खबर के सामने आते ही फैंस एक्ट्रेस को प्रेम की दादी के रूप में देखने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक हैं। लोगों का मानना है कि अलका दादी के किरदार के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं।

कई यूजर ने सोशल मीडिया पर अनुमान लगाया की प्रेम की दादी बा को कड़ी टक्कर देंगी। अलका के साथ-साथ शो में प्रेम के माता-पिता बन जालक देसाई और राहिल आजम भी नजर आने वाले हैं। टीआरपी के खातिर मेकर्स कहानी में फेर बदल करने के लिए तैयार हैं। हालांकि लोगों का मानना है कि मेकर्स सिर्फ कहानी बिगाड़ रहे हैं। बता दें टीआरपी लिस्ट में अनुपमा 2.3 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर बैठा है।

End Of Feed