Anupama को भुला इस हसीना संग इश्क लड़ाएगा अनुज, मेकर्स ने किया तीन एक्ट्रेसेस को अप्रोच

Anupama New Entry: रुपाली गांगुली और गौरव खनन स्टारर सीरियल अनुपमा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरियल में अनुज के साथ इन तीन हसीनाओं को अप्रोचा किया गया है।

Anupama New Entry Opposite Gaurav Khanna

Anupama New Entry: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल अनुपमा में इस दिनों काफी ज्यादा ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में शो की टीआरपी घटती टीआरपी को देखकर मेकर्स ने शो में लीप ला दिया है। जिसके कारण अनुज और अनुपमा एक दूसरे से दूर हो गए हैं। कहानी में एक नया मोड़ लेन के लिए मेकर्स ने प्लान बनाया है। कहा जा रहा है की टीवी की इन तीन एक्ट्रेसेस को मेकर्स ने अनुज के साथ कास्ट करने के लिए अप्रोचा किया है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए ये पूरी खबर।

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर सीरियल अनुपमा (Anupama) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरियल में अनुज के साथ इश्क लड़ाने के लिए टीवी की तीन एक्ट्रेसेस को मेकर्स ने अप्रोचा किया है। इस लिस्ट में आयशा सिंह, सुक्रिति कड़पाल और सना मकबूल का नाम शामिल है। अब देखना दिलचस्प होगा की इसमें से कौन सी एक्ट्रेस गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) संग इश्क लड़ाएंगी।

इसी के साथ सीरियल में इन दिनों अनुपमा में 4 साल का लीप आया है, जिसमें एक तरफ वनराज शाह अमीर हो गया है। साथ ही घर में बा का राज हो गया है और डिंपी को दूसरी अनुपमा बना दिया है। अब अनुपमा गुजरात को छोड़ अपना सपना पूरा करने अमेरिका जा रही है।

End Of Feed