होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Anupama BTS Photo: कोठारी परिवार की बहू बनते ही गहनों से लदी राही, अनुपमा की बेटी ने पहना रानी हार

Anupama BTS Photos: स्टार प्लस का सीरियल 'अनुपमा' के सेट से कुछ अनदेखी तस्वीरें सामने आई है। शादी के बाद पहली बार राही और प्रेम का लुक सामने आया है जिसमें दोनों काफी खूबसूरत लग रहे हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए सेट से सामने आई कुछ खूबसूरत तस्वीरें।

Anupama BTS PhotosAnupama BTS PhotosAnupama BTS Photos
Anupama BTS Photos

Anupama BTS Photos: रूपाली गांगुली और शिवम खजुरिया स्टारर सीरियल 'अनुपमा' इन दिनों अपनी जबरदस्त कहानी और कलाकारों की एक्टिंग के चलते सुर्खियों में बना हुआ है। सिर्फ यही नहीं शो टीआरपी लिस्ट में वापिस से टॉप करने की पूरी कोशिशों में लगा हुआ है। सिर्फ यही नहीं टीआरपी के खातिर सीरियल' अनुपमा' में नए किरदारों की एंट्री कराई जा रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर अनुपमा कि बेटी और दामाद की शादी के बाद पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें राही का हुलिया ही बदल दिया गया है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए सेट से सामने आई तस्वीरें।

सीरियल 'अनुपमा' के सेट से सामने आई तस्वीर में राही और प्रेम की शादी के बाद का पहला लुक देखने को मिला। कोठारी परिवार की बहू बनते ही मानो अनुज और अनुपमा की बेटी के तो भाग खुल गए। तस्वीरों में देखने को मिला कि राही ने लाल रंग की साड़ी और गले में महंगा हार पहना है। वहीं प्रेम ब्राउन कलर के कोट में डैशिंग लग रहा है। कोठारी परिवार की बहु बनते ही राही का लुक मानों सदाहरण लड़की से बिल्कुल बदल गया है। राही अब आम नहीं बल्कि एक अमीर खानदान की बहु बन गई है।

अद्रिजा रॉय स्टारर सीरियल 'अनुपमा' के सेट से सामने आई तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई हैं। दर्शक ये देखने में ज्यादा दिलचस्प हैं कि अनुपमा की बेटी कोठारी परिवार के नियमों और उसूलों का सामना कैसे करेगी। क्या अनुपमा की तरह आत्मनिर्भर बन राही भी खुद की पहचान बना पाएगी। इसी के साथ बता दें एक नए सिरे से अनुपमा की कहानी शुरू होने वाली है जिसमें रुद्र नामक किरदार की एंट्री होगी। मेकर्स ने इस नए अध्याए का प्रोमो सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया है।

End Of Feed