Anupama BTS Photo: अनुज के बाद अनुपमा की जिंदगी में प्यार के रंग भरेगा रुद्र, राही को मिला सौतेला बाप

Anupama BTS Photos: राजन शाही का धमाकेदार सीरियल 'अनुपमा' की कहानी की शुरुआत एक नए सिरे से होने वाली है। ऐसे में जल्द ही नए किरदार रुद्र और अनुपमा की पहली मुलाकात की तस्वीरें सेट से सामने आई हैं जो देखने में काफी ज्यादा मजेदार है। यहां देखिए बीटीएस फ़ोटोज़।

Anupama BTS Photos

Anupama BTS Photos

Anupama BTS Photos: रूपाली गांगुली और शिवम खजुरिया स्टारर सीरियल 'अनुपमा' इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है। सिर्फ यही नहीं शो इन दिनों टीआरपी की मार झेल रहा है जिसका कारण धीमी कहानी है। नंबर 1 पर रहने वाला शो आज लिस्ट में दूसरी गद्दी पर विराजमान है। अगर ऐसा चलता रहा तो मेकर्स को काफी मुश्किलों सामना करना पद सकता है। हालांकि इस कहानी को एक नया ट्विस्ट देते हुए मेकर्स कहानी पूरी तरीके से बदलने वाली है। शो में अनुपमा के लिए एक नया किरदार लेकर मेकर्स सामने आया है जो आगे चलकर अनुज की जगह ले सकता है। सीरियल के सेट से अनुपमा और नए किरदार की कुछ तस्वीरें सामने आई है।

स्टार प्लस का सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) में जल्द ही नया किरदार रुद्र की एंट्री होने जा रही है जो मानसिक रूप से कमजोर है। ऐसे में शो के सेट जो तस्वीर सामने आई है उसमें होली के मौके पर रुद्र की मुलाकात अनुपमा से होगी। एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि रुद्र के पागलपन को देख अनुपमा डर जाएगी। वहीं बड़े बाल और ढाढ़ी वाले लुक में रुद्र काफी ज्यादा डरावना लग रहा है। दरअसल अनुपमा को सेंट्रल जेल से खाने का ऑर्डर मिलेगा इसके सात-साथ वो कैदियों को डांस भी सिखाएगी। इसी जगह उसकी मुलाकात रुद्र से होगी जो जेल में बंद है।

सेट से सामने आई तस्वीर में रुद्र अनुपमा को लाल कलर से रंग देगा। अब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर मानों आग की तरह वायरल हो रही हैं। अब देखना दिलचस्प होने वाला है कि रुद्र और अनुपमा की कहानी किस ओर करवट लेगी। ऐसा कहा जा रहा है कि मेकर्स अनुज को रिपलेस के रुद्र को अनुपमा की जिंदगी में लाएंगे। वहीं इन दिनों चल रही कहानी की बात करें तो राही और प्रेम की शादी हो गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited