Anupama BTS: लीप से पहले सेट पर मस्ती करती नजर आई Rupali Ganguly, जल्द शो छोड़ फैंस को देंगी झटका?

Anupama BTS Photos: अनुपमा सीरीयल के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आ रही है जिसमें अनुपमा उर्फ रूपाली गांगुली-गौरव खन्ना-सुधांशु पांडे एक साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। आइए इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

Anupama BTS Photos

Anupama BTS Photos: टीवी सीरियल अनुपमा को मेकर्स ने दर्शकों के बीच काफी लोकप्रियता दिलाई है। आज यह सीरीयल घर-घर में फेमस है। इस टीवी शो में सबसे आकर्षक किरदार निबहने वाली अनुपमा कभी भी अपने अभिनय से दर्शकों को नाराज नहीं करती है। अब हमने शो का नया प्रोमो देखा था जहां फिर से एक बार अनुज-अनु की ज़िंदगी में नया दौर आने वाला है। जहां एक तरह अनुपमा वृद्धाश्रम में सबकी सेवा करती नजर आएगी वहीं अनुज अपनी अनु के प्यार में पागलखाने चला जाएगा। अब शो के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आ रही है जिसमें अनुपमा उर्फ रूपाली गांगुली-गौरव खन्ना-सुधांशु पांडे एक साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। आइए इस पूरी रिपोर्ट को देखते हैं।

रिपोर्ट की माने तो रूपाली गंगूली की गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे के साथ कोल्ड वार चलती रहती है। हालांकि इनकी एक साथ मस्ती करती तस्वीरें फैंस को काफी प्रभावित करती हैं। सेट से दो फोटो सामने आई है, जिसे एक फैन द्वारा एक्स पर साझा किया गया था। पहली फोटो में रूपाली, गौरव और सुधांशु एक सोफे पर बैठे हैं और किसी बात पर हंस रहे हैं। दूसरी फोटो में तीनों मस्ती करने के अंदाज में दिख रहे हैं।

बता दें कि इस समय अनुपमा के सेट पर सभी काफी व्यस्त हैं क्योंकि सभी के सीन के साथ शूट किए जा रहे हैं। शो में आगे देखने को मिलेगा की बा-बापूजी घर छोड़ कर चले जाएंगे। जिसके बाद अनुपमा वनराज की क्लास लगती नजर आएगी और शाह हाउस को बिकने भी नहीं देगी।

End Of Feed