Anupama BTS Video: डांस और कुकिंग छोड़ अनुपमा बनने चली सिंगर, एक्स बहू की हरकतें देख बा का बना मुंह
Anupama BTS Video: स्टार प्लस का सीरियल 'अनुपमा' के सेट से एक वीडियो सामने आई है जो काफी मजेदार है। वीडियो में अनुपमा अपनी सास लीलाबेन संग गाना गाती हुई नजर आई लेकिन इसमें भी एक ट्विस्ट था। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए अनुपमा का वायरल वीडियो।

Anupama BTS Video
Anupama BTS Video: राजन शाही का नंबर 1 शो 'अनुपमा' इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। तमाम कोशिशों के बाद सीरियल 'अनुपमा' वापिस टीआरपी का शहंशाह बन गया है। इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में शो पहली गद्दी पर बैठ अन्य सीरियल के छक्के छुड़ा दिए हैं। कहानी में भी कोठारी के घमंड की टक्कर अनुपमा की दरिया दिली से हुई। इन सभी के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो सेट से सामने आया है। वीडियो में अनुपमा अपनी एक्स सास लीला संग गाना गाती हुई नजर आई लेकिन इसमें एक ट्विस्ट देखने को मिला।
सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) के सेट से जो वीडियो सामने आया है उसमें रूपाली गांगुली और अल्पना बुच साथ नजर आ रहे हैं। दोनों ऑटो ट्यून का इस्तेमाल कर एक दूजे से बात कर रही होती हैं तभी अनुपमा गाना गाने की इच्छा जाहीर करेगी। बड़े ही मजेदार तरीके से अनुपमा 'रांझन' गाना गाएगी जिसे देख लीला मुंह बना लेगी। फिर अनुपमा एक और गाना गाएगी 'सोहना वे' केन गले में खिचकिच होने की वजह से रुक जाएगी। जैसे ही अनुपमा बा से पूछेगी की उसने कैसा गाना गाया तो वो उसे घर जाने के लिए कहेगी। दोनों की ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है।
इस वीडियो को पोस्ट कर रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) कैप्शन में लिखती हैं 'चेतावनी : बेतुकी रील, पागलपन में भी एक तरीका होता है और उसे साबित करते हैं हम दो अजीब लोग।' जनता भी दोनों की वीडियो पर जमकर प्यार बरसा रही हैं। सीरियल 'अनुपमा' की कहानी की बात करें तो माही प्रेम पर डोरे डालने की कोशिश कर रही है। तो वहीं अनुपमा जेल में कैदियों को डांस सिखाएगी। राही को राघव के अतीत के बारे में कुछ पता चलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

सुशांत सिंह राजपूत केस में राहत मिलते ही मुंबई के सिद्दिविनायक मंदिर पहुंचीं Rhea Chakraborty, वीडियो हुआ वायरल

23 साल की Avneet Kaur ने होंठ और गालों को उभारने के लिए कराई प्लास्टिक सर्जरी? खूबसूरती पर उठे सवाल तो अब खुद जाकर दिया जवाब

Exclusive : Bhabhi Ji Ghar par Hain के सेट पर बीमार पड़े 'विभूति नारायण', देहरादून में शूटिंग के दौरान हालत हुई खराब

तीसरे समन पर कोर्ट में पेश हुए समय रैना, आशीष चंचलानी-रणवीर अल्लाहबादिया के बाद अब कॉमेडियन देंगे बयान

Chhaava box office Collection: 38 दिनों बाद भी करोड़ों छाप रही है विक्की कौशल की फिल्म, जानिए कितनी हुई कमाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited