होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Anupama BTS Video: डांस और कुकिंग छोड़ अनुपमा बनने चली सिंगर, एक्स बहू की हरकतें देख बा का बना मुंह

Anupama BTS Video: स्टार प्लस का सीरियल 'अनुपमा' के सेट से एक वीडियो सामने आई है जो काफी मजेदार है। वीडियो में अनुपमा अपनी सास लीलाबेन संग गाना गाती हुई नजर आई लेकिन इसमें भी एक ट्विस्ट था। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए अनुपमा का वायरल वीडियो।

Anupama BTS VideoAnupama BTS VideoAnupama BTS Video
Anupama BTS Video

Anupama BTS Video: राजन शाही का नंबर 1 शो 'अनुपमा' इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। तमाम कोशिशों के बाद सीरियल 'अनुपमा' वापिस टीआरपी का शहंशाह बन गया है। इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में शो पहली गद्दी पर बैठ अन्य सीरियल के छक्के छुड़ा दिए हैं। कहानी में भी कोठारी के घमंड की टक्कर अनुपमा की दरिया दिली से हुई। इन सभी के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो सेट से सामने आया है। वीडियो में अनुपमा अपनी एक्स सास लीला संग गाना गाती हुई नजर आई लेकिन इसमें एक ट्विस्ट देखने को मिला।

सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) के सेट से जो वीडियो सामने आया है उसमें रूपाली गांगुली और अल्पना बुच साथ नजर आ रहे हैं। दोनों ऑटो ट्यून का इस्तेमाल कर एक दूजे से बात कर रही होती हैं तभी अनुपमा गाना गाने की इच्छा जाहीर करेगी। बड़े ही मजेदार तरीके से अनुपमा 'रांझन' गाना गाएगी जिसे देख लीला मुंह बना लेगी। फिर अनुपमा एक और गाना गाएगी 'सोहना वे' केन गले में खिचकिच होने की वजह से रुक जाएगी। जैसे ही अनुपमा बा से पूछेगी की उसने कैसा गाना गाया तो वो उसे घर जाने के लिए कहेगी। दोनों की ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है।

इस वीडियो को पोस्ट कर रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) कैप्शन में लिखती हैं 'चेतावनी : बेतुकी रील, पागलपन में भी एक तरीका होता है और उसे साबित करते हैं हम दो अजीब लोग।' जनता भी दोनों की वीडियो पर जमकर प्यार बरसा रही हैं। सीरियल 'अनुपमा' की कहानी की बात करें तो माही प्रेम पर डोरे डालने की कोशिश कर रही है। तो वहीं अनुपमा जेल में कैदियों को डांस सिखाएगी। राही को राघव के अतीत के बारे में कुछ पता चलेगा।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज