Rushad Rana-Ketaki Walawalkar ने की शादी, डेटिंग ऐप से शुरू हुई थी Anupama के सितारों की लव स्टोरी
anupama Actor rushad rana Tie The Knot: अनुपमा के एक्टर रुशद राणा की ये दूसरी शादी है। एक्टर की पहली शादी साल 2010 में हुई थी। लेकिन उनका ये रिश्ता लंबा नहीं चल पाया और 2013 में उनका तलाक हो गया। अब रुशद ने केतकी वालावलकर से शादी की है।
rushad rana wedding
rushad rana and ketaki walawalkar Tie The Knot: अनुपमा टीवी सीरियल के एक्टर रुशद राणा (Rushad Rana) ने शादी कर ली है। रुशद राणा ने अपनी गर्लफ्रेंड और टीवी शो 'अनुपमा' की क्रिएटिव डायरेक्टर केतकी वालावलकर (Ketaki Walawalkar) के साथ सात फेरे ले लिए हैं। अब उनकी शादी की पहली फोटो सामने आ चुकी है जिसमें न्यूली मैरिड कपल बेहद कमाल का दिख रहा है। अनुपमा सीरियल के कपल ने 4 जनवरी 2023 को मुंबई में ही शादी की है। रुशद अपने जीवन के नए चैप्टर को को शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। वेडिंग फोटोज में उनकी उत्सुकता साफ नजर आ रही है।
एक्टर रुशद राणा पारसी हैं और केतकी एक महाराष्ट्रियन लड़की हैं। ऐसे में दोनों के परिवार इस शादी में पूरी तरह से राजी रहे। केतकी ने बताया- 'हम एक डेटिंग साइट पर जुड़े थे, लेकिन मैं रुशद को पहले से जानती थी, क्योंकि वह अनुपमा में अभिनय कर रहे थे और हमने शो के सेट पर बातचीत की थी, इसलिए ऐसा कभी नहीं लगा कि मैं किसी अजनबी को डेट कर रही हूं। रुशद के बारे में सबसे अच्छी बात उनकी ईमानदारी है। वह काफी समझदार व सुलझे हुए इंसान हैं और हम दोनों काफी एक जैसे हैं।'रुशद राणा-केतकी वालावलकर देंगे रिसेप्शन
रुशद राणा ने बताया था, 'केतकी बहुत ही सुलझी हुई, मेच्योर और अच्छी लड़की हैं। हम करीब एक साल पहले मिले थे और हमारी पहली डेट 4 जनवरी को थी, इसलिए हमने शादी करने के लिए इस तारीख को चुना। 2013 में मेरे तलाक के बाद मैं फिर से शादी के बंधन में बंधने को लेकर डाउट में था, लेकिन जब मैं केतकी से मिला, तो पहले दिन से ही सब कुछ ठीक लग रहा था और हममें से किसी ने एक-दूसरे को प्रपोज नहीं किया, हम बस इतना समझ गए कि यह स्वाभाविक था। एक दिन उन्होंने बस मुझसे पूछा कि मैं किस तरह की शादी पसंद करूंगा और हमें एहसास हुआ कि हम इस रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाना चाहते हैं। 4 जनवरी 2023 को हमारी शादी के बाद शाम को हम अपने दोस्तों के लिए एक छोटी सी पार्टी देंगे।'
रुशद कई सालों से इंडस्ट्री में हैं। उन्होंने शो हिप हिप हुर्रे से शुरुआत की थी और बाद में वो कहता है दिल, ससुराल सिमर का, अनुपमा जैसे शो का हिस्सा बने। हालांकि रुशद की ये दूसरी शादी है। एक्टर की पहली शादी साल 2010 में हुई थी। लेकिन उनका ये रिश्ता लंबा नहीं चल पाया और 2013 में उनका तलाक हो गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
YRKKH Spoiler 20 January: अभिरा और अरमान को एक करेगा रूप, अभीर के खातिर चारु को दुश्मन मानेगी कियारा
Azaad Box Office Collection Day 3: कछुए जैसी चाल चल रही है आजाद, बॉक्स ऑफिस पर हाल हुआ बेहाल
Bigg Boss 18: Vivian Dsena की हार से गुस्से में लाल-पीली हुईं पत्नी नौरान अली, फिनाले से बाहर आते ही फूटा गुस्सा
Bigg Boss 18: सिद्धार्थ शुक्ला से हुई तुलना पर करण वीर मेहरा ने किया बड़ा खुलासा, बोले 'मुझे लगता है कि...'
Exclusive: बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीतकर सातवें आसमान पर चढ़ गए Karan Veer Mehra, कहा 'इतने प्यार की आदत नहीं'...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited