Rushad Rana-Ketaki Walawalkar ने की शादी, डेटिंग ऐप से शुरू हुई थी Anupama के सितारों की लव स्टोरी

anupama Actor rushad rana Tie The Knot: अनुपमा के एक्टर रुशद राणा की ये दूसरी शादी है। एक्टर की पहली शादी साल 2010 में हुई थी। लेकिन उनका ये रिश्ता लंबा नहीं चल पाया और 2013 में उनका तलाक हो गया। अब रुशद ने केतकी वालावलकर से शादी की है।

rushad rana wedding

rushad rana and ketaki walawalkar Tie The Knot: अनुपमा टीवी सीरियल के एक्टर रुशद राणा (Rushad Rana) ने शादी कर ली है। रुशद राणा ने अपनी गर्लफ्रेंड और टीवी शो 'अनुपमा' की क्रिएटिव डायरेक्टर केतकी वालावलकर (Ketaki Walawalkar) के साथ सात फेरे ले लिए हैं। अब उनकी शादी की पहली फोटो सामने आ चुकी है जिसमें न्यूली मैरिड कपल बेहद कमाल का दिख रहा है। अनुपमा सीरियल के कपल ने 4 जनवरी 2023 को मुंबई में ही शादी की है। रुशद अपने जीवन के नए चैप्टर को को शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। वेडिंग फोटोज में उनकी उत्सुकता साफ नजर आ रही है।

संबंधित खबरें

rushad rana wedding 1

एक्टर रुशद राणा पारसी हैं और केतकी एक महाराष्ट्रियन लड़की हैं। ऐसे में दोनों के परिवार इस शादी में पूरी तरह से राजी रहे। केतकी ने बताया- 'हम एक डेटिंग साइट पर जुड़े थे, लेकिन मैं रुशद को पहले से जानती थी, क्योंकि वह अनुपमा में अभिनय कर रहे थे और हमने शो के सेट पर बातचीत की थी, इसलिए ऐसा कभी नहीं लगा कि मैं किसी अजनबी को डेट कर रही हूं। रुशद के बारे में सबसे अच्छी बात उनकी ईमानदारी है। वह काफी समझदार व सुलझे हुए इंसान हैं और हम दोनों काफी एक जैसे हैं।'रुशद राणा-केतकी वालावलकर देंगे रिसेप्शन

संबंधित खबरें

रुशद राणा ने बताया था, 'केतकी बहुत ही सुलझी हुई, मेच्योर और अच्छी लड़की हैं। हम करीब एक साल पहले मिले थे और हमारी पहली डेट 4 जनवरी को थी, इसलिए हमने शादी करने के लिए इस तारीख को चुना। 2013 में मेरे तलाक के बाद मैं फिर से शादी के बंधन में बंधने को लेकर डाउट में था, लेकिन जब मैं केतकी से मिला, तो पहले दिन से ही सब कुछ ठीक लग रहा था और हममें से किसी ने एक-दूसरे को प्रपोज नहीं किया, हम बस इतना समझ गए कि यह स्वाभाविक था। एक दिन उन्होंने बस मुझसे पूछा कि मैं किस तरह की शादी पसंद करूंगा और हमें एहसास हुआ कि हम इस रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाना चाहते हैं। 4 जनवरी 2023 को हमारी शादी के बाद शाम को हम अपने दोस्तों के लिए एक छोटी सी पार्टी देंगे।'

संबंधित खबरें
End Of Feed