Nach Baliye 10 में अपने डांस से धमाका मचाएंगी रुपाली गांगुली, Prince-Yuvika करेंगे होस्ट!

Rupali Ganguly in Nach Baliye 10: अनुपमा फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर सामने आ रही हैं कि रुपाली गांगुली अब नच बलिए 10 में भी नजर आ सकती हैं। कई रिपोर्ट्स के अनुसार प्रिंस नरूला और युविका चौधरी इस शो को होस्ट करने वाले हैं।

Rupali Ganguly in Nach Baliye 10

मुख्य बातें
  • नच बलिए 10 में नजर आ सकती हैं रुपाली गांगुली।
  • रुपाली गांगुली अपने डांस से धमाका मचाने वाली हैं।
  • प्रिंस और युविका इस शो को होस्ट कर सकते हैं।

Rupali Ganguly in Nach Baliye 10: अनुपमा फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। रुपाली गांगुली अब डांस शो नच बलिए 10 में भी नजर आ सकती हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नच बलिए 10 के लिए अनुपमा ने हांमी भर दी है। के अनुसार प्रिंस नरूला और युविका चौधरी इस शो को होस्ट करने वाले हैं। रिएलिटी शो बिग बॉस 16 के खत्म होने के बाद कंगना रनौत का शो लॉक अप 2 और रोहित शेट्टी का शो खतरो के खिलाड़ी 13 को लेकर सुर्खियां बनी हुई हैं। इस बीच अब स्टार प्लस के डांस रिएलिटी शो नच बलिए के नए सीजन को लेकर भी खबरें सामने आ रही हैं। नच बलिए 10 की ऑफिशियल अनाउंसमेंट फिलहाल नहीं किया गया है। इस बीच शो के कंटेस्टेंट और होस्ट को लेकर भी कई रिपोर्ट सामने आ रही हैं। आइए इन पर एक नजर डालते हैं।

संबंधित खबरें

रुपाली गांगुली समेत ये कंटेस्टेंट लेंगे शो में हिस्सा

संबंधित खबरें

ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार रुपाली गांगुली, नच बलिए 10 में हिस्सा ले सकती हैं। इसके साथ ही बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल और टीवी एक्टर मोहसिन खान का नाम भी सामने आ रहा है। फिल्म ना तो शो को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि हुई है और न ही कंटेस्टेंट को लेकर कोई सूचना सामने आई है। एक तरह जहां रुपाली गांगुली को उनके टीवी सीरियल अनुपमा की वजह से फेस मिला है, वहीं मोहसिन खान को भी टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता' के लिए जाना जाता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed