Anupama में पाखी के पति Adhik Mehta ने खोले शो के राज, कहा आगे आने वाले ट्विस्ट में मेरा किरदार........

Adhik Mehta Talk About Upcoming Twist in Show : शो में पाखी के पति और अनुपमा के दामाद का किरदार करने वाले अधिक मेहता( Adhik Mehta) ने अपने रोल के बारे में बात कि और फैंस को आने वाले ट्विस्ट के बारे में भी जानकारी दी। आइए अधिक मेहता के इस इंटरव्यू पर एक नजर डालते हैं।

Adhik Mehta Talk About Upcoming Twist in Anupama

Adhik Mehta Talk About Upcoming Twist in Show : टीवी का पसंदीदा शो अनुपमा( Anupama) पिछले तीन साल से फैंस का फेवरेट बना हुआ है। हालांकि इन दिनों शो टीआरपी की लिस्ट में पिछड़ता जा रहा है लेकिन फैंस अभी भी अनुपमा के जीवन की कहानी को देखने में उतने ही उत्साहित हैं। शो में पाखी के पति और अनुपमा के दामाद का किरदार करने वाले अधिक मेहता( Adhik Mehta) ने अपने रोल के बारे में बात कि और फैंस को आने वाले ट्विस्ट के बारे में भी जानकारी दी। आइए अधिक मेहता के इस इंटरव्यू पर एक नजर डालते हैं।

बेपनाह, छोटी सरदारनी जैसे शो का हिस्सा रह चुके अधिक मेहता( Adhik Mehta) इन दिनों अनुपमा शो में अधिक के किरदार में नज़र आ रहे हैं। अनुपमा में एक्टर नेगेटिव किरदार कर रहे हैं वह पाखी के पति बने हुए हैं जो उसे खूब टॉर्चर करता है। अधिक ने अपने हालिया इंटरव्यू के दौरान शो के बारे में बात की और बताया कि अनुपमा शो में आने के बाद मेरी जिंदगी बदल गई, मुझे इस शो से अलग पहचान मिली और लोग मुझे जानने लगे। अपने असली नाम को शो में लेने की बात पर एक्टर ने कहा कि यह अच्छी बात कि मेरे असली नाम को ही शो में लिया गया है, मैं खुश हूँ लोग मुझे इसी नाम से जानेंगे।

End Of Feed