अनुपमा फेम नकुल ने खोली रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे के झगड़े की पोल, बताया सेट पर कैसा है रिश्ता

Anupama: स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। शो में अमन महेश्वरी नकुल का किरदार निभा रहे हैं। अमन ने बताया कि सेट का माहौल कैसा रहता है। एक्टर ने बताया कि सेट पर सुधांशु पांडे और रुपाली गांगुली के बीच में कैसा रिश्ता है।

aman maheswari talk about rift btw sudhandhu and rupali (credit pic: instagram)

Anupama: टीवी शो अनुपमा दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। शो को दिलचस्प बनाए रखने के लिए मेकर्स आए दिन नए ट्विस्ट और टर्न लेकर आते हैं। अनुपमा में कुछ समय पहले ही नए किरदारों की एंट्री हुई है। शो में अमन महेश्वरी (Aman Maheshwari) नकुल का किरदार निभा रहे हैं। अमन महेश्वरी की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। एक्टर ने इससे पहले बड़े अच्छे लगते हैं 2 और मीत बदलेगी दुनिया की रीत में काम किया है। अनुपमा में अमन निगेटिव रोल प्ले कर रहे हैं। उनका काम दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।

अमन महेश्वरी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि सेट पर कैसा माहौल रहता है। अमन ने बताया कि सेट पर बहुत अच्छा माहौल है। हर कोई एक- दूसरे के साथ मस्ती करता है। सेट पर सभी एक- दूसरे के साथ मजाक करते हैं। कभी- कभी शूटिंग के दौरान सभी बिजी रहते हैं। लेकिन ये तो काम का हिस्सा है। एक्टर ने आगे कहा, जब मेरी शो में एंट्री हुई थी तब शादी का सीक्वेस चल रहा था। इसके बावजूद मैंने सबके साथ एन्जॉय किया। सभी लोग बहुत अच्छे हैं।

End Of Feed