Anupama फेम गौरव खन्ना ने पत्नी को गिफ्ट की लाखों की गाड़ी, आकांक्षा हुईं इमोशनल

Gaurav Khanna Buys New Car: एक्टर गौरव खन्ना ने नई गाड़ी खरीदी है। एक्टर ने अपने फैंस के साथ इस गुड न्यूज को शेयर किया है। गौरव ने अपनी पत्नी आकांक्षा चमोला को ये स्पेशल गिफ्ट दिया है। इस दौरान आकांक्षा काफी इमोशनल हो गई।

gaurav khanna buys new car (credit pic: instagram)

Gaurav Khanna Buys New Car: टीवी शो अनुपमा (Anupama) टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। शो में एक्टर गौरव खन्ना अनुज का किरदार निभाते हैं। अनुज के रोल में फैंस गौरव को बेहद पसंद कर रहे हैं। एक्टर पिछले 10 साल से इंडस्ट्री में है। अनुज के किरदार से उन्हें घर-घर में पहचान मिली। गौरव ने कई हिट टीवी शोज में काम किया है। एक्टर ने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है। गौरव ने हाल ही में नई गाड़ी खरीदी है। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। वीडियो में गौरव अपनी पत्नी आकांक्षा के साथ नजर आ रहे हैं।

गौरव ने आकांक्षा को लाखों की गाड़ी गिफ्ट की है। आकांक्षा गाड़ी की सबसे पहले पूजा करती हैं। वो गाड़ी में बैठकर काफी इमोशनल हो जाती है। फैंस गौरव को नई गाड़ी के लिए ढेर सारी बधाई दे रहे हैं।

गौरव खन्ना ने खरीदी नई गाड़ी

End Of Feed