Anupama फेम छवि पांडे ने छोड़ा शो! माया के जाने से अनुज-अनुपमा को लगेगा झटका

Chhavi Pandey Quits Anupama: रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना और छवि पांडे फेम अनुपमा चर्चा में बना रहता है। माया का किरदार निभाने वाली छवि पांडे ने अनुपमा शो छोड़ दिया है। इस बात की जानकारी खुद माया ने दी है। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

Anupama Fame Chhavvi Pandey (credit pic: instagram)

Chhaavi Pandey Quits Anupama: स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। मेकर्स शो को दिलचस्प बनाए रखने के लिए आए दिन नए ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आते हैं। शो में अनुज और अनुपमा की लव स्टोरी में माया ग्रहण बन गई हैं। छवि पांडे शो में माया का रोल प्ले कर रही हैं। निगेटिव रोल में माया को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। उनकी दमदार एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। अपने निगेटिव कैरेक्ट की वजह से माया को सोशल मीडिया पर मान फैंस जमकर ट्रोल करते हैं।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें- Anupama Spoiler: माया करेगी छोटी को अनुज-अनुपमा से दूर, बरखा ने रची पाखी के खिलाफ साजिश

संबंधित खबरें

छवि पांडे ने अनुपमा छोड़ दिया है। एक्ट्रेस ने खुद अपने इस बात का खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ये उनका आखिरी दिन है और वो इस शो को बहुत मिस करेंगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed