Anupama: कहानी में ट्विस्ट आते ही अनुज ने शो को कहा- अलविदा! फैंस को लगेगा झटका

अनुपमा टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। शो में इस समय अनुज और अनुपमा के अलग होने से फैंस बेहद दुखी और परेशान है। रिपोर्ट्स के अनुसार शो के लीड कैरेक्टर अनुज इस शो को अलिवदा कहने वाले हैं। इसी वजह से शो में अनुज और अनुपमा के अलग होने का ट्रैक लाया गया है।

Anupama fame gaurav Khanna (credit pic: intagram)

स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा (Anupama) टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) का शो दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। शो में रुपाली गांगुली अनुपमा और गौरव खन्ना अनुज का लीड कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं। शो की कहानी इन दिनों अनुज और अनुपमा के अलग होने के इर्द गिर्द घूम रही हैं। अनुपमा का इमोशनल ट्रैक दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। जहां एक तरफ अनुज ने अपनी बेटी के लिए अनुपमा को छोड़ दिया है।

संबंधित खबरें

वहीं, अनुपमा अनुज और छोटी के बिना टूट गई है। उसे लगता है कि उसकी जिंदगी खत्म हो गई है। लेकिन इस मुशकिल समय में अनुपमा की मां कांता और भाई भावेश उसके साथ है।

संबंधित खबरें

अनुपमा को अलविदा कहेंगे अनुज

संबंधित खबरें
End Of Feed