Anupama के सेट पर Muskan Bamne ने मनाया जन्मदिन, पाखी की ऑनस्क्रीन माँ ने नहीं काटा बेटी संग केक

Muskan Bamne Celebrated Birthday on Anupama Set : मुस्कान के बर्थडे सेलिब्रेशन की ये वीडियो फैंस के बीच छाई हुई है. इस मौके पर अनुज, तोषु, डिम्पी, बरखा, छोटी सभी कलाकार दिखाई दे रहे हैं. लेकिन सेट पर अनुपमा नजर नहीं आ रही.

Muskan Bamne Celebrate Birthday on Anupama Set

Muskan Bamne Celebrated Birthday on Anupama Set :स्टार प्लस शो अनुपमा से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली मुस्कान बामने( Muskan Bamne) ने कल अनुपमा शो के सेट पर अपना जन्मदिन मनाया. इस मौके पर सभी स्टार्स ने मिलकर मस्ती की और मुस्कान उर्फ़ पाखी को केक खिलाया. मुस्कान के बर्थडे सेलिब्रेशन की ये वीडियो फैंस के बीच छाई हुई है. इस मौके पर अनुज, तोषु, डिम्पी, बरखा, छोटी सभी कलाकार दिखाई दे रहे हैं. लेकिन सेट पर अनुपमा नजर नहीं आ रही.

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

अनुपमा की लाडली बेटी पाखी ने कल सेट पर अपना जन्मदिन मनाया. मुस्कान ने अनुपमा के सेट पर केट काटकर सेलिब्रेशन किया. इस ,मौके पर मुस्कान के साथ पूरी टीम मौजूद रही और सभी ने मस्ती भरे अंदाज में पाखी का जन्मदिन सेलिब्रेट किया. हालाँकि मुस्कान की ऑनस्क्रीन माँ अनुपमा वीडियो में दिखाई नहीं दे रही जिसके बाद फैंस अंदाजा लगा रहे थे कि दोनों के बीच कोई अनबन चल रही है. लेकिन आपको बता दें कि रुपाली गांगुली( Rupali Ganguly) इन दिनों दिल्ली में है जिस वजह से वह मुस्कान के जन्मदिन में शामिल नहीं हो पाई.

संबंधित खबरें
End Of Feed