Nidhi Shah Exit Show : अनुपमा की बड़ी बहू 'किंजल' ने छोड़ा शो, कहा - इसे अलविदा कहने का ये सही समय

Nidhi Shah Exit Anupama : अनुपमा फ़ेम निधि शाह ने तीन साल बाद शो को छोड़ने का फैसला कर दिया है। शो में से उनका ट्रैक अब खत्म होने वाला है जिसके बाद वह शो को छोड़ देंगी।

Nidhi Shah Exit Anupama

Nidhi Shah Exit Anupama : टीवी के फेमस शो अनुपमा इन दिनों टीआरपी में पिछड़ता जा रहा है। शो का लेटेस्ट ट्रैक फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है। जैसा की पहले दिखाया गया कि अनुपमा का बड़ा बेटा तोषु और बड़ी बहू किंजल शाह हाउस छोड़कर विदेश में चले जाते हैं । अब खबर सामने आ रही है कि निधि शाह ( Nidhi Shah) उर्फ किंजल शो को अलविदा कहने वाली है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

संबंधित खबरें

अनुपमा फ़ेम निधि शाह ने तीन साल बाद शो को छोड़ने का फैसला कर दिया है। शो में से उनका ट्रैक अब खत्म होने वाला है जिसके बाद वह शो को छोड़ देंगी। पिंकवीला की इक्स्क्लूसिव रिपोर्ट के अनुसार निधि शाह ने अनुपमा को छोड़ दिया है। बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि अब शो को छोड़ने का सही समय है, मेरा किरदार खत्म होने वाला है और जब मुझे इस बात का बता चला तो मैं बहुत ईमोशनल हो गई थी। निधि ने आगे बताया कि बतौर किंजल उन्होंने अपने किरदार के लिए बहुत मेहनत की हर एक चीज को दिल से किया है कीसी भी रोल को तीन साल देना बहुत बड़ी बात होती है।

संबंधित खबरें

निधि शाह आगे करेगी ये शो

संबंधित खबरें
End Of Feed