Anupama से अब Sukirti Kandpal लेंगी जल्द विदाई? कहानी में मेकर्स ने खत्म किया 'श्रुति' का किरदार
Sukirti Kandpal Exit From Anupama: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल अनुपमा से अब एक और किरदार क्या विदा लेने वाला है। कहानी में आज श्रुति के किरदार को मेकर्स ने खत्म कर दिया है, ऐसे में क्या अब सुकीर्ति ने शो को छोड़ दिया है पढिए पूरी खबर टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।
Sukirti Kandpal Exit From Anupama
Sukirti Kandpal Exit From Anupama: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा को लेकर कोई ना कोई अपडेट आती रहती हैं चाहे वो स्टारकास्ट की हो या कहानी की। कहानी में अनुज और अनुपमा के बीच कल हुए रोमांस ने सोशल मीडिया पर मानो आग लगा दी है। इन्ही सब ट्विस्ट और टर्न्स के चलते मेकर्स सीरियल को टीआरपी के शिखर पर देखते हैं। अब शो को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है की रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी एक्ट्रेस सुकीर्ति कंडपाल अनुपमा को अलविदा के सकती हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में पढिए पूरी खबर आखिर है क्या।
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा (Anupama) में आज दिखाया गया की श्रुति अनुपमा से अपने किए को लेकर माफी मांगती है और उसे अनुज सौंप देती है। सिर्फ यही नहीं श्रुति हमेशा-हमेशा के लिए अमेरिका जाने की बात करती है और अनुज, आध्या और अनुपमा से विदाई ले लेती है। यह देख दर्शक अब अनुमान लगा रहे हैं की क्या मेकर्स ने श्रुति के किरदार को अलविदा कह दिया है ऐसे में अब सुकीर्ति कंडपाल (Sukirti Kandpal) सीरियल छोड़ देंगी। हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई इस एग्जिट को लेकर कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है।
इसी साल सुकीर्ति ने अनुपमा की कास्ट को जॉइन किया था और अपने किरदार से फिर एक बार घर-घर में पहचान बनाई। बात दें की सीरियल की टीआरपी अपने ट्विस्ट के कारण पहले नंबर पर बनी हुई है। इससे पहले मेकर्स को चैनल की तरफ से टीआरपी सुधारने को लेकर नोटीस मिल चुका था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
खुशबू डोगरा author
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited