अनुपमा ने ऑनस्क्रीन जेठानी और छोटी बहु के साथ लगाए ठुमके, फैंस ने कहा इन नगिनों से दूर रहो

Rupali Ganguly with ashlesha sawant and Nishi saxenaa: हाल ही में रूपाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है इस वीडियो में वह अपनी ऑनस्क्रीन जेठानी और अपने छोटे बेटे की बहु के साथ डांस कर रही है। रूपाली का ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।

Rupali Ganguly with ashlesha sawant and Nishi saxenaa:

Rupali Ganguly with ashlesha sawant and Nishi saxenaa: टीवी का फेमस शो अनुपमा इन दिनों फैंस के दिल पर राज कर रहा है। शो का लेटेस्ट ट्रैक दर्शको को खूब पसंद आ रहा है। कहानी के साथ किरदार शो में जान डाल रहे है। वहीं मेकर्स भी फैंस को एंटरटेन करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते। अनुपमा के किरदार से घर-घर फेमस हुई रूपाली गांगुली ( Rupali Ganguly) को देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं और रूपाली भी अपने फैंस का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ती। हाल ही में रूपाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है इस वीडियो में वह अपनी ऑनस्क्रीन जेठानी और अपने छोटे बेटे की बहु के साथ डांस कर रही है। रूपाली का ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

अनुपमा बनकर लोगो के दिल में जगह बनाने वाली रूपाली गांगुली ने हाल ही में एक वीडियो फैंस के साथ शेयर की है इस वीडियो में रूपाली अपनी जेठानी और बहु के साथ डांस कर रही है। तीनों ही बड़े मजेदार अंदाज में ठुमका लगा रहे हैं। गाना है ओपन गगनम स्टाइल , जिसपर टीवी हसीनाएं ठुमक रही है। रूपाली का ये वीडियो जमकर वायरल हो रह है। वहीं फैंस भी उन्हें सलाह देने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे। लोगों ने कॉमेंट में ही कहना शुरू कर दिया है कि अनुपमा की बरखा और डिंपल से दूर रहिए ये दोनों नागिन हैं। तो वहीं कुछ फैंस ने लिखा की अनुज के साथ भी वीडियो डालो। आप भी देखें और बताए कैसा लगा तीनों का ये डांस

संबंधित खबरें
End Of Feed