22 साल बाद पूरा हुआ Rupali Ganguly का सपना, अवार्ड शो को लेकर कही बड़ी बात

Rupali Ganguly on Star Parivaar Awards 2023: टीवी पर इतने सारे शो करने के बाद 22 साल बाद अनुपमा से मेरी किस्मत चमकी है हाल ही में हुए स्टार परिवार अवार्ड शो में रूपाली ने अपने करियर को लेकर बात की और बताया कि पहले अवार्ड शो में कैसे उन्हें इग्नोर किया जाता था।

22 साल बाद पूरा हुआ Rupali Ganguly का सपना

Rupali Ganguly on Star Parivaar Awards 2023: अनुपमा शो फेम रूपाली गांगुली( Rupali Ganguly) इन दिनों घर-घर में छाई हुई हैं। वह टीवी की सबसे पसंदीदा बहु की लिस्ट में आती है। टीवी की दुनिया में राज करने वाली रूपाली गांगुली को आज कौन है जो नहीं जानता है। वैसे तो वह अपने कई फेमस शो से भी जानी जाती हैं लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान अनुपमा के किरदार से मिली है। इसके लिए रूपाली अपने आप को लकी मानती हैं , हाल ही में हुए स्टार परिवार अवार्ड शो ने रूपाली ने अपने करियर को लेकर बात की और बताया कि पहले अवार्ड शो में कैसे उन्हें इग्नोर किया जाता था।

संबंधित खबरें

22 साल बाद चमकी किस्मत

संबंधित खबरें

रूपाली गांगुली ने मीडिया इंटरेक्शन के दौरान बताया कि उन्हें साराभाई वर्सेस साराभाई , संजीवनी, कहानी घर-घर की से पहचान मिली लेकिन वह कभी भी किसी शो का लीड किरदार नहीं रही । वह हमेशा सोचती थी कि कब वह किसी शो का लीड किरदार बनेगी और उन्हें हर जगह पहचान मिलेगी । रूपाली आगे बताती है कि टीवी पर इतने सारे शो करने के बाद 22 साल बाद अनुपमा से मेरी किस्मत चमकी है। इस शो ने मुझे रातों रात स्टार बना दिया । अनुपमा को चुनना मेरा अब तक का सबसे अच्छा फैसला था।

संबंधित खबरें
End Of Feed