महाकाल की भक्ति में लीन Rupali Ganguly पहुंची उज्जैन, अनुपमा की तरक्की के लिए मांगी दुआ

Rupali Ganguly at Mahakal Temple : ​रूपाली गांगुली ने आज रविवार को उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन किए और भस्म आरती करते हुए नंदी हॉल में ध्यान लगाया। एक्ट्रेस ने अपने इस अनुभव को फैंस के साथ भी शेयर किया

Rupali Ganguly at Mahakal Temple

Rupali Ganguly at Mahakal Temple

Rupali Ganguly at Mahakal Temple :अनुपमा फेम एक्ट्रेस रूपाली गांगुली( Rupali Ganguly) इन दिनों टीवी पर छाई हुई है । अदाकारा को अनुपमा( Anupama) शो से घर-घर में पहचान मिली है। हाल ही में अदाकारा उज्जैन महाकाल( Ujjain Mahakal) के दर्शन करने पहुंची जहां उन्होंने भस्म आरती के साथ-साथ नंदी हॉल में ध्यान लगाया। रूपाली ने बाबा का धन्यवाद करते हुए तस्वीरें साझा की

रूपाली गांगुली ने आज रविवार को उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन किए और भस्म आरती करते हुए नंदी हॉल में ध्यान लगाया। एक्ट्रेस ने अपने इस अनुभव को फैंस के साथ भी शेयर किया, उन्होंने कल से ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टोरी लगानी शुरू कर दी थी। अपनी जर्नी की फोटो साझा करते हुए रूपाली ने बताया था कि वह महाकाल के दर्शन करने जा रही है वहीं उनके साथ अनुपमा फेम आशीष महर्ता भी दिखाई दिए थे। अब फिर एक्ट्रेस ने तस्वीरें साझा की हैं जिसमें वह महाकाल के दरबार में हाथ जोड़े बैठी हुई है और भक्ति में लीन दिखाई दे रही है। रूपाली ने गले में फूलों की माला पहनी हुई है और माथे पर त्रिपुण्ड लगा रखा है।

रूपाली गांगुली ने फैंस के साथ किस्सा साझा किया कि उन्हें पहली बार अनुपमा के लिए फोन यहीं पर आया था। वह जब महाकाल मंदिर में आई थी तभी उन्हें अनुपमा का ऑफर मिला था । वह बाबा की बहुत बड़ी भक्त हैं और उनका शुक्रिया अदा करने वह दोबारा यहाँ आई हैं। एक्ट्रेस अपने पति और बेटे के साथ महाकाल की नगरी उज्जैन में आई हुई हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited