Rupali Ganguly ने फैंस को 78वीं वर्षगांठ की दी शुभकामनाएं, वीडियो शेयर कर कहा "हर घर तिरंगा होना चाहिए..."

Rupali Ganguly wishes fans Happy Independence Day: आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पार अनुपमा स्टार कास्ट और ये रिश्ता क्या कहलाता है कि स्टार कास्ट ने प्रोड्यूसर राजन शाही (Rajan Shahi) संग 78वें वर्षगांठ का जश्न मनाया है। रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने वीडियो शेयर कर अपने फैंस को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

Rupali Ganguly wishes fans Happy Independence Day

Rupali Ganguly wishes fans Happy Independence Day: रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा दर्शकों के सबसे पसंदीदा शो में से एक है। यह सही टीआरपी लिस्ट में भी हमेशा ऊपर बना रहता है। मेकर्स दर्शकों के मनोरंजन के लिए बैक टु बैक ट्विस्ट लाते रहते हैं। हालिया ट्रैक की बात करे तो अभी अनुज-अनुपमा अपनी बेटी आध्या की खोज में लगे हुए हैं। वहीं आध्या को एक पागल औरत की कैद में हैं। खैर इस इच बीच आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पार अनुपमा स्टार कास्ट और ये रिश्ता क्या कहलाता है कि स्टार कास्ट ने प्रोड्यूसर राजन शाही (Rajan Shahi) संग 78वें वर्षगांठ का जश्न मनाया है। रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने वीडियो शेयर कर अपने फैंस को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। आइए इस रिपोर्ट को देखते हैं।

अनुपमा फ़ेम रूपाली गांगुली ने राजन शाही और रोमेश कालरा के साथ एक वीडियो जारी किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि रूपाली गांगुली अपने फैंस को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दे रही हैं। रूपाली ने कहा "अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है के फैंस को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आजादी का उत्सव बहुत अच्छे से मनाई और हर घर तिरंगा होना ही चाहिए।" वीडियो में आगे राजन शाही कहते हैं कि "हम बहुत खुश हैं कि आज 15 अगस्त के मौके पर अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलात है का एक महासंगम हुआ है। और यह गर्व की बात है कि टीम साथ आई है। आप सभी को हैप्पी इंडिपेंडेंस डे।"

इस बीच बता दें कि आज अनुपमा का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि अनुपमा ठेले पर खाना बेचेगी और अनुज उसका साथ देते हुए खाने की डिलीवरी भी करेगा। इस बीच उन्हें आध्या का पता चल जाएगा।

End Of Feed