अनुपमा में आते ही पलटी Sagar Parekh की किस्मत, शो के लिए मेकर्स का किया शुक्रिया अदा

Anupama : अनुपमा शो को लोगों ने टीआरपी में हमेशा टॉप पर रखा है.शो के मुख्य किरदार में से एक समर ने भी इसके लिए शो का शुक्रिया किया है. उन्होंने अपने हाल ही के इंटरव्यू में बताया है कि कैसे अनुपमा में आने के बाद उनकी किस्मत चमक गई.

Anupama Fame Sagar Parekh

Anupama : टीवी का पसंदीदा शो अनुपमा तीन साल से दर्शकों के दिल पर राज कर रहा है. शो में आने वाले हर किरदार ने दर्शकों के दिल में अपनी खास जगह बनाई है. किंजल हो या समर हर किसी को जनता का पूरा प्यार मिला है. अनुपमा शो को लोगों ने टीआरपी में हमेशा टॉप पर रखा है.शो के मुख्य किरदार में से एक समर ने भी इसके लिए शो का शुक्रिया किया है. उन्होंने अपने हाल ही के इंटरव्यू में बताया है कि कैसे अनुपमा में आने के बाद उनकी किस्मत चमक गई.

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

अनुपमा के छोटे बेटे समर का किरदार करने वाले सागर पारेख ( Sagar Parekh) ने टेली चक्कर के साथ बातचीत में शो को लेकर खुलकर बात की उन्होंने बताया कि कैसे शो में आने के बाद उनकी किस्मत पलटी. सागर ने कहा कि वह अनुपमा शो के मेकर्स का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं जिन्होंने उसे ये मौका दिया. अनुपमा शो में आने के बाद मेरी किस्मत चमक गई अब हर कोई मुझे जानता है और पहचानता भी है. शो में समर का किरदार करना मेरा सबसे अच्छा फैसला था. यहाँ आने पर मेरे फैन बढे है . मैं हमेशा से ही सफल एक्टर बनना चाहता था, अनुपमा ने मेरा ये सपना पूरा किया है.

संबंधित खबरें
End Of Feed