Anupama छोड़ने पर Sudhanshu Pandey ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मन शांत हैं , महाकाल के आगे समर्पण कर दिया ......

Sudhanshu Pandey Interview: 'मुझे लगा कि आगे बढ़ने का समय आ गया है और अब इस बारे में और ज्यादा विचार करना पीछे जाने जैसा होगा'। दो दिन बाद सुधांशु ने इस पर चुप्पी तोड़ी है, एक्टर ने बताया है कि शो छोड़ने के पीछे क्या वजह थी . ।

Sudhanshu Pandey Interview

Sudhanshu Pandey Interview

Sudhanshu Pandey Interview: टीवी अभिनेता सुधांशु पांडे( Sudhanshu Pandey) ने अनुपमा ( Anupama) शो को अलविदा कह दिया है। सुधांशु ने करीब 4 साल बाद इस शो से निकलने का फैसला किया। एक्टर ने एक वीडियो द्वारा बताया कि वह अनुपमा को छोड़ रहे हैं। हालांकि तब तक उन्होंने शो को छोड़ने का असली कारण नहीं बताया था। दो दिन बाद सुधांशु ने इस पर चुप्पी तोड़ी है, एक्टर ने बताया है कि शो छोड़ने के पीछे क्या वजह थी।

सुधांशु पांडे ने बॉम्बे टाइम्स से बात की और अनुपमा को छोड़ने के अपने फैसले के बारे में बताया। एक्टर कहते हैं कि ये फैसला अचानक लिया गया है और मैं इससे खुश हूं। 'मुझे लगा कि आगे बढ़ने का समय आ गया है और अब इस बारे में और ज्यादा विचार करना पीछे जाने जैसा होगा'। वनराज के रुप में मेरा किरदार हमेशा शानदार रहा है। लोगों ने मुझे प्यार और नफरत दोनों दी हैं, लेकिन मेरा मानना है कि मैंने वनराज के किरदार को पूरे मन से निभाया।

एक्टर ने आगे कहा कि मैंने महाकाल के आगे समर्पण कर दिया है और हमेशा माना है कि वे मेरे सभी फैसलों में मुझे रास्ता दिखाते हैं, चाहे वे अचानक हो या पहले से प्लान किया हुआ हो। स्टार ने इस बात पर जोर दिया कि मैंने ये फैसला अचानक लिया है और अपने मन से लिया है। हालांकि सब कुछ सकारात्मक है मेरा मन शांत है, और मैं खुश हूं। मैं इसे एक आशीर्वाद के रूप में देखता हूं, शायद यह आने वाले कई आशीर्वादों की शुरुआत है।

राजन शाही के साथ लड़ाई

राजन शाही और सुधांशु पांडे के रिश्ते पर स्टार ने जवाब दिया कि हमारे बीच कोई लड़ाई नहीं है। वह मेरा अच्छा दोस्त है, हम दोनों ने अपने करियर की शुरुआत एक साथ की है। चीजे देखने का तरीका सबका अपना अलग है, कौन किस के साथ कितना रिश्ता रखना चाहता है यह उसका फैसला है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited