Anupama Spoiler Alert: डिंपल को खटकने लगी है अनुपमा, अनुज से मुलाकात करेगा वनराज

Anupama spoiler alert upcoming twist full episode: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में अब डिंपस को अनुपमा (Anupama Spoiler) की डांस एकेडमी में दखलअंदाजी पसंद नहीं आने वालीवहीं दूसरी ओर वनराज के दिमाग में भी कुछ खिचड़ी पक रही है। वह अनुज से मिलने के लिए मुंबई पहुंच जाता है।

Anupama Spoiler 10 April 2023

मुख्य बातें
  • अनुपमा का आज का एपिसोड ट्विस्ट और टर्न से भरपूर होगा।
  • वनराज, अनुज से मिलने के लिए मुंबई पहुंचने वाला है।
  • वहीं डिंपल की आंख में अब अनुपमा खटकने लगी है।

Anupama spoiler alert upcoming twist full episode: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में बड़े ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलने वाले हैं। टीवी के मशहूर सीरियल अनुपमा में बीते कुछ हफ्तों से दमदार स्टोरी लाइन चल रही हैं। जिस वजह से सीरियल में फैंस का दिलचस्पी बनी हुई है। अनुपमा के आज के एपसोड में भी जबरदस्त स्टोरी नजर आने वाली है। अनुज से अलग होने के बाद अनुपमा ने डांस अकेडेमी पर ध्यान देने के बारे में सोचा था, जिसपर उसने काम करना भी शुरू कर दिया था। हालांकि अब डिंपस को अनुपमा (Anupama Spoiler) की डांस एकेडमी में दखलअंदाजी पसंद नहीं आने वाली है। वह अनुपमा से खफा होती नजर आने वाली है। वहीं दूसरी ओर वनराज के दिमाग में भी कुछ खिचड़ी पक रही है। वह अनुज से मिलने के लिए मुंबई पहुंच जाता है। जिसके बाद अब देखना होगा कि वनराज आखिर चाहता क्या है?

संबंधित खबरें

डिंपल ने जताई अनुपमा से नाराजगी

संबंधित खबरें

अनुज से अलग होने के बाद अनुपमा अपना पूरा ध्याम बिजनेस पर लगाने के बारे में सोच रही थी, इसी वजह से उसने डांस अकेडेमी में अपना योगदान करने की ठान ली थी। इस डांस अकेडेमी को अभी तक डिंपल और समर संभाल रहे थे। अब डांस अकेडेमी में अनुपमा की दखलअंदाजी से डिंपल को दिक्कतें होने लगी हैं। डिंपस समर को कहती नजर आएगी कि जब कोई डांस अकेडेमी नहीं चला रहा था तो हम दोनों ने मिलकर इसे यहां तक पहुंचाया है। अब पूरा घर इसमें शामिल होना चाहता है। डिंपल बताती है कि अब डांस अकेडेमी से लोग जाने लगे हैं और उन्हें अब इसका नाम बदलने की जरूरत है।

संबंधित खबरें
End Of Feed