Anupama Spoiler: Anuj-Anupamaa में नई गलतफहमी, डांस अकेडमी से भी धोना पड़ा हाथ

Anupama upcoming twist and story latest spoiler alert: टीवी सीरियल के एपिसोड में आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा अपनी डांस अकेडमी अब डिंपल और समर को सौंपने का फैसला कर लेगी। अनुपमा यह कहने के बाद चाभी समर को दे देगी और अपना सारा सामान लेकर वहां से निकल पड़ेगी।

Anupama episode Spoiler Alert

Anupama episode Spoiler Alert

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Anupama latest spoiler alert: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का 'अनुपमा' (Anupama) इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। टीवी सीरियल ने अपने ट्विस्ट और टर्न्स से इंडस्ट्री में नंबर वन पर जगह बनाई हुई है। हालांकि इन दिनों अनुपमा की जिंदगी में तूफान मचा हुआ है। अब अनुपमा के आगामी एपिसोड में दर्शकों के लिए दिलचस्प ड्रामा दिखाया जाएगा। ऐसा लगता है कि वनराज मुंबई से वापस लौट आया है। वनराज, अनुपमा को बताता है कि वह अनुज से मिला था ताकि अनुपमा उससे बात करे। वनराज कहता है कि अनुज मुंबई में माया के साथ खरीदारी कर रहा था जिससे अनुपमा का दिल और भी टूट जाता है। वनराज कहता है कि अनुज मुंबई में माया के साथ बहुत खुश था और शायद छोटी भी उनके साथ है।

अनुज के बारे में सुनकर अनुपमा का दिल टूट गया है। अनुपमा अपने इस टूटे हुए दिल के साथ खुद को मजबूत दिखाने की कोशिश करती है। अनुपमा को अभी भी अपना जीवन जीना है। वो चाहती है कि जब तक वो रहे लड़े और अपने जीवन को जीवित रखे। इसके लिए अनुपमा भगवान से प्रार्थना भी करती है। क्या अनुपमा वनराज की बातों में आ जाएगी और अनुज को गलत समझ लेगी! जैसा अनुज ने अनुपमा के साथ किया था? यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि आगे शो में क्या होता है।

जैसा कि 'अनुपमा' में देखने को मिला है कि वनराज मुंबई पहुंचकर अनुज से मिलता है। वहीं डिंपल, अनुपमा से डांस अकेडमी का नाम बदलने के लिए कहती है। डिंपल की बातों को लेकर किंजल और स्वीटी नाराज हो जाते हैं। आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा अपनी डांस अकेडमी डिंपल और समर को सौंपने का फैसला कर लेगी। अनुपमा यह कहने के बाद चाभी समर को दे देगी और अपना सामान लेकर निकल पड़ेगी। जल्द ही देखने को मिलेगा कि अनुपमा सबसे अलग अपनी नई डांस अकेडमी शुरू करेगी!

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited