Anupama Spoiler: सड़क पर तोड़-फोड़ मचाएगा अनुज, अनुपमा का सहारा बनेंगे भाई और मां
Anupama upcoming twist and spoiler alert: टीवी सीरियल अनुपमा के आज के एपिसोड में नजर आने वाला है कि अनुपमा को हंसता खेलता देख अनुज को जलन होने लगती हैं और वजह बीड़ सड़क पर तोड़ फोड़ मचाने लगेगा। वहीं दूसरी ओर मारा और बरखा एक नई चाल चलने वाली हैं।

anupama spoiler 13 april 2023
- अनुपमा का आज का एपिसोड धमाकेदार होने वाला है।
- अनुपमा को हंसता खेलता देख अनुज को जलन होने लगती है।
- वहीं अनुपमा अपने घर पर ही डांस अकेडेमी की शुरूआत करने वाली है।
Anupama upcoming twist and spoiler alert: टीवी सीरियल अनुपमा के आज के एपिसोड में बडे़ ट्विस्ट एंड टर्न नजर आने वाले हैं। आज 12 अप्रैल 2023 के एपिसोड में नजर आने वाला है कि अनुपमा को हंसता खेलता देख अनुज को जलन होने लगती हैं और वह पागल सा हो जाता है और बीच सड़क पर तोड़-फोड़ मचाने लगता है। आज के एपिसोड में बरखा और माया भी कुछ नई प्लानिंग करती दिखने वाली हैं। वहीं शाह परिवार में भी घर के बाकी लोगों का गुस्सा डिंपल और समर पर फूटने वाला है कि उन्होंने अनुपमा को डांस अकेडेमी से बेदखल कर दिया है। वहीं दूसरी ओर आज माया और अनुज की एक झलक भी एपिसोड के आखिर में नजर आने वाली है, जहा माया अच्छा बनने की कोशिश कर रही है। अनुपमा भी अपनी डांस अकेडेमी को लेकर भी काफी एक्साइटेड नजर आएगी, अनुपमा का भाई और मां उसका साथ देते नजर आएंगे।
घर से होगी अनुपमा की डांस अकेडेमी की शुरुआत
अनुपमा ने फैसला कर लिया है कि अब वह अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने वाली है, अनुपमा की डांस अकेडेमी के पोस्टर हर जगह लग चुके हैं। अब वह घर पर लौटकर भाई और मां को दिखाती है कि उसने खुद ये पोस्टर डिजाइन किया है। इस बीच अनुमना को खुशी खुशी आगे बढ़ता देख अनुज को जलन होने लगती है, अनुज सोचता है कि आखिर अनुपमा इतनी मूव ऑन कैसे कर सकती है। वह अपनी बेटी को कैसे भूल सकती है? यह सब सोचकर अनुज गुस्से में तोड़ फोड़ मचाने लगता है।
वहीं दूसरी ओर शाह परिवार को पता चल जाता है कि डिंपल और समर की वजह से अनुपमा डांस अकेडेमी छोड़कर चली गई है, जिसके बाद परिवार वाले दोनों के खिलाफ नाराजगी जताते हैं। अनुपमा के अनुज की लाइफ के जाने के बाद अब माया उसकी जगह लेने की सोच रही है, और अनुज की मदद करने का झूठा नाटक करती नजर आएगी। एपिसोड के आखिर में माया सोचती है कि अब उसे ही अनुज की मदद करनी पड़ेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

Bade Miyan Chote Miyan: वाशु भगनानी ने फिल्म फ्लॉप होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा - 'अली अब्बास जफर समझ नहीं पाए...'

अनीता हसनंदानी की पोस्ट ने किया फैंस को हैरान, नागिन एक्ट्रेस ने कहा, माफ करना दोस्तों! विदा ले रही हूं...

Detective Sherdil: दिलजीत संग करने के एक्सपीरियंस पर अर्जुन ने तोड़ी चुप्पी, कहा - 'वो एकदम अलग...' -Exclusive

Battle of Galwan Announcement: रंगों में दौड़ता देशभक्ति का खून, आँखों में मर-मिटने का जज्बा सलमान खान ने रिलीज किया पहला लुक

Kapil Sharma की चिंकी-मिंकी में हुई लड़ाई, टूट गई जोड़ी... अलग हुईं राहें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited